पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने वीडियो जारी कर वक्तव्य पर मांगी माफी, कहा- महाराणा प्रताप को जिंदा करने का शब्द बुरा लगा तो क्षमा करें
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर मारने की दी धमकी
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर जिले के गोगुंदा में बीते दिनों महाराणा प्रताप को ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि मेरा भाषण शुरू से आखिर तक सुन लें। प्रताप को हमने जिंदा किया, यह शब्द अगर बुरा लगता है तो मैं क्षमा चाहता हूं। मेरा ऐसा कोई भाव नहीं था।
उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर जिले के गोगुंदा में बीते दिनों महाराणा प्रताप को ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि मेरा भाषण शुरू से आखिर तक सुन लें। प्रताप को हमने जिंदा किया, यह शब्द अगर बुरा लगता है तो मैं क्षमा चाहता हूं। मेरा ऐसा कोई भाव नहीं था। दरअसल, 22 दिसंबर को गुलाबचंद कटारिया गोगुंदा की धूली घाटी में एक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने महाराणा प्रताप पर भाषण दिया था। कटारिया का बयान सामने आने के बाद कई सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया था।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर मारने की धमकी दी थी। विवाद बढ़ने के बाद कटारिया ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा कि चंडीगढ़ जाने के बाद मेरे बयानों को लेकर कई तरह के प्रश्न खड़े हुए। प्रताप को लेकर मेरे मन में अपार आस्था और श्रद्धा है। कटारिया ने कहा कि मैंने उस रेफरेंस में कहा था कि कांग्रेस की 1947 से 1977 तक सरकारें रहीं, लेकिन प्रताप के जीवन को ऊंचाई पर ले जाने के लिए किसी प्रकार काम नहीं हुआ। हमने पहली बार ऊंचाई पर ले जाने का काम किया। इस बार भी सरकार ने उनसे संबंधित स्थानों के लिए और विकसित करने के लिए 175 करोड़ रुपए का बजट दिया है।

Comment List