यूसीटीएसएल ने कसी कमर : एप के जरिए कोई भी यात्री कहीं से भी ट्रेक कर सकेगा बस की लोकेशन, उदयपुर को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार होगा स्मार्ट बस एप
शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और अधिक प्रभावी बनाने के मकसद से अगले दो माह में शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं।
उदयपुर। शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और अधिक प्रभावी बनाने के मकसद से अगले दो माह में शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित सभी मार्गों को इन इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सौगात मिलेगी। वर्तमान में उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (यूसीटीएसएल) की तरफ से 24 सिटी बसों का संचालन हो रहा है। उसके बाद अब 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने के बाद शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए कुल 74 बसें हो जाएगी। वर्तमान में इन सिटी बसों के संचालन को लेकर परिवहन विभाग कीओरसे तय मार्गों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें विभिन्न मार्गों पर यात्रियों की संख्या का मूल्यांकन किया जा रहा है। गैराज अधीक्षक लाखनसिंह बैरवा ने बताया कि यह बात तो तय है कि इलेक्ट्रिक बसे मिल जाने से परिवहन विभाग की ओरसे अनुसूचित सभी मार्गों पर सिटी बस संचालन की सौगात मिलेगी। वहीं, शहर में संचालित हो रही सिटी बसों की संख्या में भी इजाफा किया जा सकता है।
एप बताएगा सिटी बस की लोकेशन :
यूसीटीएसएल की तरफ से एप तैयार करवाया जा रहा है। इस एप के माध्यम से यात्री इन सिटी बसों की लोकेशन अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे तथा इस लोकेशन के माध्यम से आसानी से सिटी बसों तक पहुंच बना पाएंगे। इस एप के लिए फिलहाल विशेषज्ञों को बुलाया गया है। जो एप को विभिन्न मापदंडों के आधार पर डिजाइन करेंगे। उसके बाद निगम के उच्चाधिकारियों के साथ इसका प्रेजेंटेशन करवाया जाएगा। वहां से मिलने वाली स्वीकृति के बाद इस एप को तैयार किया जाएगा। सब कुछ सही रहा तो पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जाएगा तथा उसके बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा।
बड़ी समस्या : यात्री भार के अनुसार नहीं बसें
वर्तमान में यूसीटीएसएल की तरफ से शहर में संचालित की जा रही सिटी बसों की व्यवस्थाएं यात्री भार के अनुसार नहीं है। नियमित मार्गों पर जो बसें संचालित हो रही है, वहां कई बार बसें इतनी भर जाती है कि यात्री बस में चढ़ने का मानस ही नहीं बनाता जबकि, कई बार बसों में दो से तीन यात्री भी होते हैं। ऐसे में यूसीटीएसएल की बसों में यात्री भर और निर्धारित मार्गों का एक बार फिर मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।

Comment List