आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भजीते की मौत
जयसमंद क्षेत्र में 146 मिमी बारिश
ब्यूरो/नवज्योति, उदयपुर। मेवाड़-वागड़ में सोमवार को कई स्थानों पर प्री मानसून की बारिश से जहां आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली, वहीं उमस बढ़ गई है। बारिश से पारा करीब छह डिग्री लुढ़क गया है। संभाग के प्रतापगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजे की मृत्यु हो गई।
उदयपुर। मेवाड़-वागड़ में सोमवार को कई स्थानों पर प्री मानसून की बारिश से जहां आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली, वहीं उमस बढ़ गई है। बारिश से पारा करीब छह डिग्री लुढ़क गया है। संभाग के प्रतापगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजे की मृत्यु हो गई।
पिछले दो दिन में उदयपुर जिले में जयसमंद के कैचमेंट क्षेत्र में सर्वाधिक 146 मिमी पानी बरसा जिससे झील का जलस्तर एक ही दिन में 11.5 फीट से बढ़कर 11.9 फीट हो गया। बरसात के बाद खेरवाड़ा क्षेत्र में सोम व जवास नदी में पानी बहने लगा, वहींखेतों और सड़कों पर पानी भर गया। बारिश से रविवार को 40.6 डिग्री दर्ज किया गया अधिकतम तापमान लुढ़क कर 34.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं आर्द्रता बढ़कर 90 फीसदी तक पहुंच गई है। प्रतापगढ़ जिले की आम्बीरामा पंचायत के छायाणी गांव में रविवार देर शाम को खेत पर कृषि कार्य कर रहे शंकर लाल (25) पुत्र रामचंद्र मीणा व विकास उर्फ छोटू (12) पुत्र कांतिलाल मीणा आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।

Comment List