पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार : कन्हैयालाल हत्याकांड में हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं- सीपी जोशी
एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां
इस दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक हत्यारों को सजा क्यों नहीं मिलने से संबंधित पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बयान को लेकर सवाल पर जोशी ने यह बात कही।
उदयपुर। चित्तौड़गढ़ सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की ओर से कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गत दिनों दिए गए बयान पर पलटवार करते कहा कि इस मामले में उनको हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। पहले वे यह बताएं कि अकबर महान का पाठ क्यों पढ़ाया गया तथा भगवा पताकाओं को फहराने के लिए क्यों मनाही की गई। जोशी रविवार को पार्टी कार्यालय पर केंद्र में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।
इस दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक हत्यारों को सजा क्यों नहीं मिलने से संबंधित पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बयान को लेकर सवाल पर जोशी ने यह बात कही। जोशी ने कहा कि हम सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए मोदी को चुनते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि शिक्षा में पहले नालंदा एवं तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय थे, उनको पूर्ववर्ती सरकारों ने बंद कर दिया और विदेशी शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहन दिया।
रक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत तेजस, आकाश व ब्रह्मोस शस्त्र बनवाए जिनका हाल ही पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने में सफल परीक्षण भी हो चुका। इससे पूर्व एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी, कार्यशाला एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा व चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी उपस्थित थे।
सरकार में नेतृत्व की क्षमता: डॉ. बैरवा
सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि डबल इंजन वाली केन्द्र सरकार में नेतृत्व क्षमता अतुलनीय है। 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कड़े फैसले लिए जो देश की जनता के लिए एक सपने थे। इनमें धारा 370 हटाना, तीन तलाक, सीएए लागू करना प्रमुख है। मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान के तहत माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, जल संसाधन, पेट्रोलियम आदि विभिन्न क्षेत्रों में कई एमओयू किए गए है।

Comment List