पाकिस्तान में बलूचों का सेना के खिलाफ ऐलान-ऐ-जंग, 17 जगहों पर एक साथ हमलों को दिया अंजाम

पाकिस्तान में बीएलएफ का सबसे बड़ा हमला

पाकिस्तान में बलूचों का सेना के खिलाफ ऐलान-ऐ-जंग, 17 जगहों पर एक साथ हमलों को दिया अंजाम

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने सेना के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने सेना के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मंगलवार देर रात बलूचिस्तान में कई सरकारी प्रतिष्ठानों पर एक साथ हमले किए हैं। राज्य में कई जगहों पर विस्फोटों की भी खबरें हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलएफ ने कहा है कि उसने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन बाम (डॉन) शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत बलूचिस्तान के पंजगुर, सुरब, केच और खारन सहित विभिन्न जिलों में कम से कम 17 हमले हुए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान की पूरी मात्रा की पुष्टि नहीं की है। स्थानीय लोगों ने पूरे बलूचिस्तान में हमले की पुष्टि की है। बीएलएफ ने मुख्य रूप से पाकिस्तान की सैन्य चौकियों, कम्युनिकेशन लाइन और सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाया है। बीएलएफ प्रवक्ता मेजर ग्वाराम बलूच ने इस अभियान को बलूच राष्ट्रीय मुक्ति संग्राम में एक नई सुबह बताया और कहा कि यह अभियान मकरान तटीय क्षेत्र से लेकर पहाड़ी कोह-ए-सुलेमान पर्वत श्रृंखला तक फैला हुआ है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हताहत करने और उनके ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इन हमलों को सावधानीपूर्वक समन्वित किया गया था।

पाकिस्तान में बीएलएफ का सबसे बड़ा हमला
ये हमले हाल के वर्षों में बीएलएफ द्वारा किए गए सबसे बड़े और सबसे समन्वित हमलों में से एक हैं, जो बलूच-बहुल प्रांत में चल रही अशांति और अलगाववादी तनाव को उजागर करते हैं। बीएलएफ लंबे समय से पाकिस्तानी सरकार पर बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन करने और उसके लोगों को बुनियादी अधिकारों और स्वायत्तता से वंचित करने का आरोप लगाता रहा है।

बीएलफ बोला- हम बड़े इलाके में चला रहे अभियान
मेजर ग्वाहराम ने एक प्रेस बयान में कहा कि प्रतिरोध एक नए चरण में प्रवेश कर गया है। आॅपरेशन बाम यह प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि बलूच लड़ाके विशाल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर, समन्वित अभियान चलाने में सक्षम हैं। उन्होंने आगे कहा कि आॅपरेशन समाप्त होने के बाद बीएलएफ इसके परिणामों के बारे में और विवरण जारी करेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास