जयशंकर से मिले बांग्लादेश के विदेश सलाहकार, पाकिस्तान और हिंदुओं पर भी बड़ा बयान

भारत को नहीं होने देंगे कोई खतरा: तौहीद हुसैन

जयशंकर से मिले बांग्लादेश के विदेश सलाहकार, पाकिस्तान और हिंदुओं पर भी बड़ा बयान

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत से तनावपूर्ण संबंध और पाकिस्तान से रिश्ते पर बात की है

ढाका। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत से तनावपूर्ण संबंध और पाकिस्तान से रिश्ते पर बात की है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर भी जवाब दिया है। हुसैन ने शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश की अंदरुनी राजनीति में उथलपुथल और विदेश नीति में आए बदलाव पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ढाका की ओर से भारत के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। ओमान में रविवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मोहम्मद तौहीद हुसैन की मुलाकात हुई है। तौहीद हुसैन ने भारत से संबंधों पर हुए सवाल पर विओन से भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध जरूरी हैं। एस जयशंकर के साथ मेरी अच्छी मुलाकात हुई है, हमें कई मुद्दों पर बातचीत की है। दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि बांग्लादेश, भारत को पारस्परिक रूप से लाभकारी अच्छे संबंधों की आवश्यकता है। हम इस पर लगातार काम भी कर रहे हैं।

हिंदुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: बांग्लादेश में हालिया समय में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई हैं। इन पर भारत की ओर से भी चिंता जाहिर की गई है। इस पर हुसैन ने कहा कि हिंदू भी मुसलमान की तरह ही बांग्लादेश के नागरिक हैं। उनकी सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है और हम अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखेंगे। यह भारत और बांग्लादेश के बीच कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए। यह हमारा अंदरुनी मामला है। पाकिस्तान के साथ संबंधों पर हुसैन ने कहा कि वीजा सिस्टम के कारण पाकिस्तान को अलग रखा गया था। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को बस एक दूसरे देश के रूप में देखते हैं। पाकिस्तान पर किसी सामान्य सी मुलाकात पर भी हल्ला मचाया जाना ठीक नहीं है। हम अन्य देशों के समान संबंधों को सामान्य कर रहे हैं, इनमें पाकिस्तान भी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पाकिस्तान के साथ संबंधों से भारत की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होगा।

बांग्लादेश में चुनाव कब?
बांग्लादेश में चुनाव की घोषणा पर उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिक बदलाव हुआ है। हम कुछ सुधारों के दौर से गुजर रहे हैं। हमारा इरादा है कि सुधारों को लागू करने के बाद चुनाव किया जाए। हमें उम्मीद है ये जल्दी ही होगा। अमेरिका के साथ संबंधों पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने अमेरिका के साथ संबंधों को हमेशा महत्व दिया है। ट्रंप अभी सत्ता में आए है तो कुछ चीजें हो सकती हैं, जिन्हें सुलझा लिया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत रेबड़ी या फ्रीबीज बन्द करनी हैं तो जल्द करवाएं सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना : गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राज्यों में फ्रीबीज या रेबड़ी बंद करने के लिए केंद्र सरकार से जल्दी जनगणना...
युवा कांग्रेस ने किया बेरोजगारी के खिलाफ संसद का घेराव : मोदी पर चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने का लगाया आरोप, कहा- अडानी-अंबानी से दोस्ती निभाने से देश की सेवा नहीं होती
बीएसएनएल की IFTV सेवा को जनता का अपार समर्थन, उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी और एसडी चैनल मुफ्त में उपलब्ध
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग पचपदरा-बागुंडी खण्ड का निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी
बस्सी के हरड़ी हरध्यानपुरा में अवैध खनन पर एक्शन, 5 मशीनों सहित 14 वाहन जब्त
देवनानी पहुंचे गुरुग्राम, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
देश में एक साथ चुनाव से देश का होगा विकास, राजनीतिक वैमनस्यता होगी कम : सुनील बंसल