भारत और नामीबिया में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा, पीएम मोदी की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ बैठक
व्यापारिक संबंध बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नामीबियाई राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा और रक्षा तथा सुरक्षा सहित विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
नई दिल्ली। नामीबिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नामीबियाई राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा और रक्षा तथा सुरक्षा सहित विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने वार्ता के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा और मैंने भारत-नामीबिया संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। डिजिटल प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में सहयोग हमारी चर्चाओं में प्रमुखता से शामिल रहा।
व्यापारिक संबंध बढ़ाने पर जोर :
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में संबंधों को मजबूत बनाने पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमने व्यापार, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में संबंधों को कैसे बढ़ावा दिया जाए इस पर भी चर्चा की। प्रोजेक्ट चीता में नामीबिया द्वारा दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ‘हीरोज एकर’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

Comment List