बांग्लादेश में अगर हम सत्ता में आते हैं तो भारत को कोई तकलीफ नहीं देंगे : जमात-ए-इस्लामी 

बांग्लादेश चुनाव से पहले भारत को जमात का आश्वासन

बांग्लादेश में अगर हम सत्ता में आते हैं तो भारत को कोई तकलीफ नहीं देंगे : जमात-ए-इस्लामी 

बांग्लादेश में चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी प्रमुख शफीकूर रहमान ने कहा सत्ता मिलने पर भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और बातचीत से रिश्ते मजबूत करेंगे, हिंदुओं से समर्थन अपील।

ढाका। बांग्लादेश में चुनाव से पहले भारत के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। बांग्लादेश की पाकिस्तान परस्त कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी जमात- ए- इस्लामी के अमीर शफीकूर रहमान ने कहा है कि हम अगर सत्ता में आते हैं तो भारत को कोई तकलीफ नहीं देंगे। रहमान से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि अगर भारत शेख हसीना को सौंपने से इंकार कर देता है तो जमात-ए-इस्लामी क्या कदम उठाएगी। इस सवाल के जवाब में जमात के अमीर ने कहा, हम भारत के साथ सार्थक बातचीत करेंगे। हमारी पार्टी का रुख साफ है कि हम अपने पड़ोसियों को कोई भी तकलीफ नहीं देंगे। इसके बदले में हम उनसे भी आपसी सम्मान और भरोसे की उम्मीद करते हैं। जमात-ए-इस्लामी के चीफ ने अलजजीरा टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। 

रहमान ने साल 1971 में बंगाली लोगों के खिलाफ हुए भयानक अत्याचार में अपनी पार्टी के शामिल होने के आरोप को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, जमात ने उस समय जो फैसला लिया था, वह एक राजनीतिक फैसला था। किसी हथियार बंद बल का नहीं। उस समय हमारे नेताओं का मानना था कि भारत की मदद से पाकिस्तान से अलग होने पर बांग्लादेश पर एक नए रूप में भारतीय प्रभुत्व कायम हो जाएगा।

बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी को सपोर्ट करें हिंदू

रहमान ने कहा कि बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान ने खुद जो युद्ध अपराधियों की लिस्ट तैयार की थी, उसमें सभी पाकिस्तानी सैनिक थे। इसमें कोई भी बांग्लादेश की जमीन का नहीं था। इस बीच जमात-ए-इस्लामी न केवल भारत के प्रति नरम रुख अपना रही है, बल्कि शेख हसीना को अब तक सपोर्ट करने वाले हिंदुओं को भी साध रही है। खुद रहमान ने हिंदुओं से अपील की है कि वे आगामी चुनाव में उनकी पार्टी को सपोर्ट करें। खुलना 1 संसदीय सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोगों के लिए सुरक्षित बांग्लादेश बने। 

Read More भारत के लोकतंत्र में संविधान की केंद्रीय भूमिका : हर नागरिक का सबसे बड़ा हथियार, राहुल गांधी ने कहा- यह हमारे अधिकारों का सुरक्षा-कवच

खुलना 1 संसदीय सीट पर हिंदुओं का बहुमत है। इस सीट के लिए जमात ने अपने स्थानीय हिंदू समिति के अध्यक्ष नांदी को अपना उम्मीदवार चुना है। यहां पर हिंदू उम्मीदवारों के चुने जाने का इतिहास रहा है। नांदी जमात के महासचिव मिआ गोलम के करीबी हैं और उनके साथ अक्सर देखे जाते हैं। जमात चीफ ने उद्योगों से भी कहा है कि वे सभी लोगों को धार्मिक भेदभाव के बिना समान अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति को न्याय के आधार पर उसका हक देंगे। हम इसमें धर्म नहीं देखेंगे और सही उम्मीदवार पर भरोसा करेंगे।

Read More प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, कहा-भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है ये महापर्व

भारतीय राजनयिक से मिले जमात चीफ

Read More गणतंत्र दिवस परेड में वंदे मातरम् और आत्मनिर्भर भारत की थीम : प्रदेशों और 13 मंत्रालयों की निकाली झांकियां, बिहार की झांकी में दिखी मखाने की ताकत की झलक

भारतीय राजनयिक से मुलाकात का हाल ही में खुलासा करने वाले रहमान ने कहा, हमने यह कहा है कि यह देश केवल मुस्लिमों का नहीं है। हां, मुस्लिम यहां पर बहुमत में हैं लेकिन यह देश एकता का फूलों का बगीचा है। यहां पर तीन और धर्मों के लोग रहते हैं। हम उनके सम्मान और उनके जीवन रूपी संपत्ति के चौकीदार हैं। उनको कोई भी बुरी नजरों से देख नहीं पाएगा। कोई भी उनको निशाना नहीं बना पाएगा। उन्होंने बीएनपी के तारिक रहमान पर भी निशाना साधा और कहा कि परिवार आधारित राजनीति का इस देश से अंत होगा। बीएनपी और जमात दोनों ने ही हिंदुओं की सुरक्षा का वादा किया है। भारत भी मोहम्मद यूनुस सरकार से मांग कर रहा है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करे। यूनुस सरकार इसमें फेल साबित हो रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

एनसीबी की कार्रवाई : फार्महाउस में एमडी ड्रग बनाने की लैब का भण्डाफोड़, उपकरण जब्त एनसीबी की कार्रवाई : फार्महाउस में एमडी ड्रग बनाने की लैब का भण्डाफोड़, उपकरण जब्त
एनसीबी ने सोयला डंडोर रोड स्थित फार्महाउस में मेफेड्रोन बनाने की लैब का भंडाफोड़ किया। लैब में 200 किलोग्राम एमडी...
गुरु रविदास जयंती पर पीएम मोदी का पंजाब दौरा, नए एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
‘भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन’ का गाना ‘मनजोगी’ रिलीज, जानें फिल्म की रिलीज डेट 
शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़े बजट, रिसर्च एन्ड डवलपमेंट का बजट काफी कम, इसे बढ़ाना जरूरी
वीबी-ग्राम योजना पर शिवराज सिहं चौहान का विपक्ष पर तीखा हमला, बोलें कांग्रेस सिर्फ विरोध की कर रही राजनीति
कांगो में माइनिंग के दौरान बड़ा हादसा, खदाने ढहने से 200 मजदूरों की मौत, बचाव राहत कार्य जारी
हिस्ट्रीशीटर ने तीन दर्जन बदमाशों के साथ मचाया कॉलोनी में उत्पात, रिपोर्ट दर्ज