सऊदी अरब, पाकिस्तान, ओमान ने की निंदा : ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद गुस्से में मुस्लिम वर्ल्ड, पाकिस्तान ने कहा- ये ठीक नहीं हो रहा
ओमान ने अमेरिकी हमलों को पूरी तरह अवैध आक्रमण कहते हुए निंदा की
अमेरिका के रविवार को ईरान में किए गए हमलों का सऊदी अरब, पाकिस्तान, ओमान और इराक जैसे मुस्लिम बाहुल्य देशों ने कड़ा एतराज जताया है
रियाद। अमेरिका के रविवार को ईरान में किए गए हमलों का सऊदी अरब, पाकिस्तान, ओमान और इराक जैसे मुस्लिम बाहुल्य देशों ने कड़ा एतराज जताया है। सभी देशों ने बयान जारी करते हुए ईरान के खिलाफ अमेरिकी हमलों की निंदा की है। खाड़ी में एक बड़ी ताकत और अमेरिका के करीबी सहयोगी सऊदी के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि वॉशिंगटन के हमले ईरानी संप्रभुता का उल्लंघन है, हम इन हमलों की निंदा करते हैं। सऊदी लंबे समय से ईरान का प्रतिद्वन्द्वी रही है लेकिन हालिया घटनाक्रम से वह चिंतित है। सऊदी अरब ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमलों के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ रहे संघर्ष पर चिंता जताते हुए तनाव कम करने का आह्वान किया है। इस महीने की शुरूआत में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता में मध्यस्थता करने वाले ओमान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ओमान ने अमेरिकी हमलों को पूरी तरह अवैध आक्रमण कहते हुए निंदा की है।
पाकिस्तान ने कहा- ये ठीक नहीं हो रहा
ईरान के पड़ोसी इराक ने भी क्षेत्र में सैन्य वृद्धि की आलोचना की है। इराकी सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा कि वह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने की निंदा करती है। यह सैन्य वृद्धि मध्य पूर्व में शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। इस तरह के हमले क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर जोखिम पैदा करती है। इस्लामी दुनिया की इकलौती परमाणु ताकत पाकिस्तान की ओर से भी ईरान-अमेरिका तनाव पर बयान आया है। पाकिस्तान ने
ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान में तीन परमाणु ठिकानों पर स्ट्राइक चिंता को बढ़ाती है। ये पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा है। हम ईरान के साथ एकजुटता जताते हुए सक्षी पक्षों से शांति की अपील करते हैं।

Comment List