शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 53159 अंक के नए शिखर पर, निफ्टी भी 15924 अंक के स्तर पर
अंतरराष्ट्रीय से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद रियलटी, आईटी, टेक और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार गुरुवार को नए शिखर 53159 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 15924 अंक पर रहा।
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद रियलटी, आईटी, टेक और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार गुरुवार को नए शिखर 53159 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 15924 अंक पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.80 अंकों की बढ़त लेकर 53 हजार से ऊपर 53158.85 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी भी 70.25 अंकों की तेजी लेकर 15924.20 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का रुख बना रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत बढ़कर 23026.64 अंक और स्मॉलकैप 0.43 अंक उठकर 26362.80 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3366 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1662 हरे निशान और 1576 गिरावट में रहे जबकि 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रूख रहा। चीन का शंघई कंपोजिट 1.02 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 1.15 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.62 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36 प्रतिशत की गिरावट में रहा। गुरुवार को सेंसेक्स 64 अंकों की बढ़त के साथ 52968.89 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 52948.43 अंक के निचले स्तर तक उतरा, लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली कारोबार के अंत तक बनी रही, जिससे यह 53 हजार के स्तर को पार करते हुए 53266.12 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 52904.05 अंक की तुलना में 0.48 प्रतिशत अर्थात 254.80 अंक बढ़कर 53158.85 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 15872.15 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15855 अंक के निचले और 15952.35 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 15853.95 अंक की तुलना में 70.25 अंक अर्थात 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15924.20 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 27 हरे निशान और 23 लाल निशान में रहे।
Comment List