चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 120 अंक की गिरावट के साथ बंद

चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 120 अंक की गिरावट के साथ बंद

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को चौतरफा बिकवाली रही, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ महीने अधिक के निचले स्तर पर आ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354.89 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 4 जून के बाद के निचले स्तर 52,198.51 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को चौतरफा बिकवाली रही, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ महीने अधिक के निचले स्तर पर आ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354.89 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 4 जून के बाद के निचले स्तर 52,198.51 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 120.30 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 15,632.10 अंक पर आ गया जो इसका 02 जून के बाद का निचला स्तर है। शेयर बाजार में बिकवाली का जोर इस कदर रहा कि बीएसई के सभी समूहों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। बीएसई में कुल 3,343 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,095 के शेयर गिरावट और 1,139 के बढ़त में रहे जबकि 109 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.40 प्रतिशत लुढ़ककर 22,674.98 अंक और स्मॉलकैप 1.48 फीसदी टूटकर 25,990.67 प्रतिशत पर आ गया। धातु, वित्त, बैंकिंग, दूरसंचार, रियलिटी, ऑटो, इंडस्ट्रीयल्स, स्वास्थ्य, यूटीलिटीज, बिजली और पूंजीगत वस्तुओं के समूहों पर सबसे अधिक दबाव रहा। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 के शेयर लाल निशान में बंद हुए। विदेशों में एशियाई शेयर बाजार गिरावट में रहे जबकि सोमवार को इस साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद यूरोपीय शेयर बाजार हरे निशान में लौट आए। एशिया में जापान का निक्केई 0.96 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 फीसदी लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.57 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.32 प्रतिशत मजबूत हुआ।
  

Post Comment

Comment List

Latest News

शहर में बीचों-बीच खूबसूरत जंगल, देखकर विश्वास नहीं होता : द्रविड़ शहर में बीचों-बीच खूबसूरत जंगल, देखकर विश्वास नहीं होता : द्रविड़
द्रविड़ ने कहा कि विशेष रूप से यहां इंटरप्रिटेशन सेंटर में लेपर्ड, हाईना सहित अन्य वन्यजीवों के अच्छे फोटोज डिस्प्ले...
छात्रवृत्ति में करोड़ों का फर्जीवाड़ा पकड़ा, शैक्षणिक संस्थानों को किया ब्लैकलिस्टेड
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें