कम बरसात और तेज धूप से मूंगफली, बाजरा मक्का के बढ़ेंगे दाम
मानसून की बरसात का असर ना सिर्फ खरीफ की फसल पर पड़ता है बल्कि अक्टूबर में बोई जाने वाली रबी के उत्पादन पर भी पड़ता है।
प्रदेश में अच्छी बारिश होने से बुवाई अच्छी होगी और उससे अच्छा उत्पादन होगा। लेकिन, अभी तक बरसात के कमजोर रहने और तेज धूप से बोई गई फसल के खराब होने की सम्भावना जताई जा रही है।
जयपुर। प्रदेश में अच्छी बारिश होने से बुवाई अच्छी होगी और उससे अच्छा उत्पादन होगा। लेकिन, अभी तक बरसात के कमजोर रहने और तेज धूप से बोई गई फसल के खराब होने की सम्भावना जताई जा रही है। मूंगफली, बाजरा, मक्का, ग्वार, मूंग, मोठ की फसल यदि तेज धूप होने व बरसात के कमजोर रहने से फसल को नुकसान पहुंचता है तो उपभोक्ताओं को महंगे दामों में इन फसलों को खरीदने को विवश होना पड़ेगा।
मानसून की बरसात का असर ना सिर्फ खरीफ की फसल पर पड़ता है बल्कि अक्टूबर में बोई जाने वाली रबी के उत्पादन पर भी पड़ता है। यदि बारिश अच्छी होती है तो उसमें रबी की फसल भी अच्छी होगी और फसलो के दाम नहीं बढ़ेंगे। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार मानसून का अभी तक औसत अनुमान ही लगाया जा रहा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List