सूर्यकुमार और रोहित के दम पर भारत ने 17 दिन में ही चुका दिया टी-20 वर्ल्ड कप हार का बदला
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया : टी-20 सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, सूर्यकुमार यादव बने प्लयेर ऑफ द मैच
जयपुर। प्रतिभाशाली सूर्यकुमार यादव की 62 रन और नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा की 48 रन की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुधवार को पांच विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल (70) और डेब्यू करने वाले मार्क चैपमैन (63) के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ऋषभ पंत ने विजयी चौका मारा। सूर्य ने 40 गेंदों पर 62 रन की मैच विजयी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं रोहित शर्मा ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 15 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीत पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। भारत को पहली सफलता भी जल्दी ही मिल गई, जब भुवनेश्वर कुमार ने डेरिल मिचेल को शून्य पर बोल्ड कर दिया। उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर मात्र एक रन था। लेकिन इसके बाद अपने डेब्यू करने वाले मार्क चैपमैन ने अनुभवी गुप्तिल का भूरपूर साथ निभाया। गुप्तिल ने एक छोर पर जमकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जबकि दूसरे छोर पर चैपमैन ने भी तेज से पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की शानदार साझेदारी की। अश्विन ने आखिर चैपमैन को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। चैपमैन ने 50 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के की मदद से 63 रन बनाए। चैपमैन के बाद आए ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले अश्विन का शिकार बने, जबकि टिम सिफर्ट (12) रन बना पवेलियन लौटे। गुप्तिल का कीमती विकेट स्थानीय खिलाड़ी दीपक चाहर के नाम रहा। दीपक चाहर ने अय्यर के हाथों उन्हें कैच कराया।
गुप्तिल ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीपक चाहर और मोम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की टीम में उसके चार प्रमुख खिलाड़ी कप्तान केन विलियमसन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी और एडम मिल्न नहीं खेले। साउदी की कप्तानी वाली टीम में मार्क चैपमैन, टॉड एस्टल, रचिन रवींद्र और लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल किया गया।
दर्शकों ने गेंद नहीं लौटाई
मैच में भारत पारी के दौरान दर्शकों ने गेंद नहीं लौटाई। बोल्ट की गेंद पर रोहित ने मिड विकेट पर शानदार छक्का लगाया। गेंद खचाखच स्टेडियम के पूर्वी स्टैण्ड में जाकर गिरी। दर्शकों ने न्यूजीलैंड के फील्डर को गेंद नहीं दी। अम्पायर भी आए और उन्होंने दर्शकों से गेंद लौटाने का आग्रह किया लेकिन फिर भी दर्शकों ने गेंद नहीं लौटाई। इसके बाद अम्पायर ने पवेलियन से दूसरी गेंद मंगवा मैच को शुरू करवाया।
फ्लैश लाइट जला दिखाई एकता
मैच के दौरान जब उद्घोषक ने दर्शकों को कहा कि सभी अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला एकता का परिचय दो। खचाखच भरे मैदान के सभी स्टैण्ड्स पर बैठे दर्शकों ने फ्लैश लाइट जला एकता का परिचय दिया। उस समय ऐसा लग रहा था जैसे दीवाली पर दीपक जल रहे है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लिया मैच का आनंद
मैच के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्रा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पूरे मैच का आनन्द लिया और जीत के बाद भारतीय टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री जब स्टेडियम पहुंचे तब आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आरसीए कार्यकारिणी सदस्यों और जिला संघ के सचिवों का मुख्यमंत्री से परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
द्रविड़ की सीख को अच्छी तरह दिमाग में रखूंगा : वेंकटेश अय्यर
जयपुर में टी-20 डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने कहा की वह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा सिखाई जाने वाली सभी चीजों को अच्छी तरह दिमाग में रखने की कोशिश करेंगे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश को राष्ट्रीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वेंकटेश ने मैच से पहले कहा कि मैं जितना भी सीख सकता हूं, वह सीखना चाहता हूं जिसमें राहुल सर दिग्गज हैं और उनके पास चीजें साझा करने के लिए काफी कुछ है। हम चीजों को किस तरह सीखते हैं यह इस पर निर्भर करेगा कि हमसे क्या करने के लिए कहा जाता है। मैं दिमाग में कुछ लेकर नहीं आया हूं इसलिए जो भी सिखाया जाएगा, मैं उसे उसी तरीके से सीखूंगा। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण गुर दिए हैं और यह निश्चित रूप से एक विशेष क्षण था।
द्रविड़ ने सौंपी वेंकटेश को टीम की कैप
श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर की भारतीय टीम में वापस हुई है, जबकि आईपीएल 2021 में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से भारत की पहली कैप मिली।
स्कोर बोर्ड
न्यूजीलैंड पारी: रन गेंद 4 6
गुप्तिल को. अय्यर बो. चाहर 70 42 3 4
मिचेल बो. कुमार 0 1 0 0
चैपमैन बो. अश्विन 6 50 6 2
फिलिप्स पगबाधा अश्विन 0 3 0 0
सिफर्ट को. यादव बो. कुमार 12 11 2 0
रविन्द्र बो. सिराज 7 8 1 0
सैंटनर अविजित 4 4 0 0
टिम साउदी अविजित 0 1 0 0
अतिरिक्त : 8
कुल : 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन।
विकेट पतन : 1-1 (डेरिल मिचेल), 2-110 (मार्क चैपमैन), 3-110 (ग्लेन फिलिप्स), 4-150 (मार्टिन गुप्तिल), 5-153 (टिम सिफर्ट) , 6-162 (रचिन रविन्द्र).
गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार 4-0-24-2, दीपक चाहर 4-0-42-1, मो. सिराज 4-0-39-1, अश्विन 4-0-23-2, अक्षर पटेल 4-0-31-0.
भारत पारी: रन गेंद 4 6
राहुल को. चैपमैन बो. सैंटनर 15 14 1 1
रोहित को. रविन्द्र बो. बोल्ट 48 36 5 2
सूर्यकुमार बो. बोल्ट 62 40 6 3
ऋषभ पन्त अविजित 17 17 2 0
श्रेयस को. बोल्ट बो. साउदी 5 8 0 0
वेंकटेश को. रविन्द्र बो. मिचेल 4 2 1 0
अक्षर पटेल अविजित 1 1 0 0
अतिरिक्त : 14
कुल : 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन।
विकेट पतन : 1-50 (केएल राहुल), 2-109 (रोहित शर्मा), 3-144 (सूर्यकुमार यादव), 4-155 (श्रेयस अय्यर), 5-160 (वेंकटेश अय्यर).
गेंदबाजी : टिम साउदी 4-0-40-1, ट्रेंट बोल्ट 4-0-31-2, लॉकी फर्ग्युसन 4-0-24-0, मिचेल सैंटनर 4-0-19-1, टॉड एस्टल 3-0-34-0, डेरिल मिचेल 0.4-0-11-1 .
प्लेयर ऑफ द मैच : सूर्यकुमार यादव (भारत)
Comment List