पुलिस की टीम पर आंखों में मिर्च फेंककर आरोपी को छुड़ाया, एसआई का सिर फोड़ा

हमला करने के मामले में बहन और बेटी गिरफ्तार

पुलिस की टीम पर आंखों में मिर्च फेंककर आरोपी को छुड़ाया, एसआई का सिर फोड़ा

आरोपी को पकड़ने के दौरान पहले एएसआई के सिर पर सरिया से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी को छुड़ाने के लिए घर की महिलाओं ने दो कांस्टेबल की आंखों में भी मिर्ची पाऊडर फेंक कर परिजन छुड़ा लिया।

देई (बूंदी)। जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ने के दौरान देई थाना पुलिस की टीम के एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर जानलेवा हमला किया। आरोपी को पकड़ने के दौरान पहले एएसआई के सिर पर सरिया से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी को छुड़ाने के लिए घर की महिलाओं ने दो कांस्टेबल की आंखों में भी मिर्ची पाऊडर फेंक कर परिजन छुड़ा लिया। इसके बाद राज्यकार्य में बाधा और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी बहन और बेटी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि हमलावर मुख्य आरोपी, पत्नी और एक बेटी की तलाश की जा रही है। 

जगमुंदा निवासी बदरीबाई मीना पत्नी रमेश मीना ने देई थाना पुलिस में आरोपी भंवरलाल मीणा द्वारा गाली गलौच कर धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी का परिवाद दिया था। ड्यूटी ऑफिसर अर्जुन सिंह, कांस्टेबल विश्वेन्द्र और चालक नरेश थाने की सरकारी गाड़ी से जगमुंदा गांव में आरोपी भंवरलाल से पूछताछ के बाद उसे थाने लेकर आने वाले ही थे कि आरोपी की पत्नी रामपति बाई ने पुलिस टीम से आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। 

यूं किया हमला
इसी दौरान आरोपी की बेटी पूजा मीना व बहिन केलीबाई घर के अंदर से हाथ में मिर्च पाऊडर लेकर आई और आते ही एएसआई अर्जुन सिंह की आंखों में मिर्च पाऊडर फेंक दिया। कांस्टेबल विश्वेन्द्र पर भी मिर्च पाऊडर फेंका गया। दोनों आरोपी को छोड़कर अपनी आंखों से मिर्च पाऊडर हटाने लगे तो आरोपी भंवरलाल मीणा ने लोहे के सरिये से एएसआई अर्जुन सिंह के सिर पर वार कर दिया जिससे अर्जुन सिंह का सिर फट गया।  आरोपी ने दूसरा वार किया तो एएसआई अर्जुन सिंह ने अपने दोनों हाथ ऊपर कर जान बचाई। पुलिस के ड्राइवर नरेश के ऊपर मिर्ची पाऊडर फेंका पर और तब तक सचेत हो गया था और उसने अपनी आंखों को बन्द कर दिए। सजगता रख कर आंखों के आगे हाथ लगा लिए। 

पुलिस टीम जान बचा कर मौके से भागी और देई अस्पताल पहुंच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। वहीं देई अस्पताल में घायल एएसआई अर्जुन सिंह को भर्ती कर उपचार कर बूंदी रेफर किया गया। एएसआई अर्जुन सिंह  की रिपोर्ट पर देई थाने में आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।

Read More अभी दशहरा मेले में सर्कस को लेकर असमंजस

मुख्य आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज
थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि यह पूरा परिवार अपराधिक प्रवृत्ति का है। भंवरलाल मीणा के खिलाफ देई थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और आरोपी की बहन केली बाई के खिलाफ देई थाने में 2004 में व करवर थाने में 2018 को मारपीट का मामला दर्ज है। इसकी पत्नी व एक बेटी के खिलाफ भी देई थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज है। 

Read More चुनाव आचार संहिता से पूर्व 50 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी: पदोन्नति का खुलेगा रास्ता

Post Comment

Comment List

Latest News

केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का किया दौरा केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का किया दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को  कहा कि कूड़ा हटाने के काम में तेजी लाने के लिए एक...
वंदे भारत ट्रेन को संभावित दुर्घटना से बचाने वाले उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित
Noble Prize2023: तीन वैज्ञानिक बावेंडी-ब्रुस और एलेक्सी को केमिस्ट्री का नोबेल
जयपुर के बड़ी चौपड़ पर सर्व समाज विशाल प्रदर्शन, व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर दिया धरना
Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार
1.06 करोड़ परिवारों को मिलेगा एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट
Modi Cabinet Approval: उज्ज्वला योजना में सब्सिडी 200 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर