पुलिस की टीम पर आंखों में मिर्च फेंककर आरोपी को छुड़ाया, एसआई का सिर फोड़ा

हमला करने के मामले में बहन और बेटी गिरफ्तार

पुलिस की टीम पर आंखों में मिर्च फेंककर आरोपी को छुड़ाया, एसआई का सिर फोड़ा

आरोपी को पकड़ने के दौरान पहले एएसआई के सिर पर सरिया से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी को छुड़ाने के लिए घर की महिलाओं ने दो कांस्टेबल की आंखों में भी मिर्ची पाऊडर फेंक कर परिजन छुड़ा लिया।

देई (बूंदी)। जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ने के दौरान देई थाना पुलिस की टीम के एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर जानलेवा हमला किया। आरोपी को पकड़ने के दौरान पहले एएसआई के सिर पर सरिया से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी को छुड़ाने के लिए घर की महिलाओं ने दो कांस्टेबल की आंखों में भी मिर्ची पाऊडर फेंक कर परिजन छुड़ा लिया। इसके बाद राज्यकार्य में बाधा और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी बहन और बेटी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि हमलावर मुख्य आरोपी, पत्नी और एक बेटी की तलाश की जा रही है। 

जगमुंदा निवासी बदरीबाई मीना पत्नी रमेश मीना ने देई थाना पुलिस में आरोपी भंवरलाल मीणा द्वारा गाली गलौच कर धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी का परिवाद दिया था। ड्यूटी ऑफिसर अर्जुन सिंह, कांस्टेबल विश्वेन्द्र और चालक नरेश थाने की सरकारी गाड़ी से जगमुंदा गांव में आरोपी भंवरलाल से पूछताछ के बाद उसे थाने लेकर आने वाले ही थे कि आरोपी की पत्नी रामपति बाई ने पुलिस टीम से आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। 

यूं किया हमला
इसी दौरान आरोपी की बेटी पूजा मीना व बहिन केलीबाई घर के अंदर से हाथ में मिर्च पाऊडर लेकर आई और आते ही एएसआई अर्जुन सिंह की आंखों में मिर्च पाऊडर फेंक दिया। कांस्टेबल विश्वेन्द्र पर भी मिर्च पाऊडर फेंका गया। दोनों आरोपी को छोड़कर अपनी आंखों से मिर्च पाऊडर हटाने लगे तो आरोपी भंवरलाल मीणा ने लोहे के सरिये से एएसआई अर्जुन सिंह के सिर पर वार कर दिया जिससे अर्जुन सिंह का सिर फट गया।  आरोपी ने दूसरा वार किया तो एएसआई अर्जुन सिंह ने अपने दोनों हाथ ऊपर कर जान बचाई। पुलिस के ड्राइवर नरेश के ऊपर मिर्ची पाऊडर फेंका पर और तब तक सचेत हो गया था और उसने अपनी आंखों को बन्द कर दिए। सजगता रख कर आंखों के आगे हाथ लगा लिए। 

पुलिस टीम जान बचा कर मौके से भागी और देई अस्पताल पहुंच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। वहीं देई अस्पताल में घायल एएसआई अर्जुन सिंह को भर्ती कर उपचार कर बूंदी रेफर किया गया। एएसआई अर्जुन सिंह  की रिपोर्ट पर देई थाने में आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।

Read More राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग का विशेष अभियान शुरू, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सावधानी बरतने के लिए किया जाएगा प्रेरित

मुख्य आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज
थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि यह पूरा परिवार अपराधिक प्रवृत्ति का है। भंवरलाल मीणा के खिलाफ देई थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और आरोपी की बहन केली बाई के खिलाफ देई थाने में 2004 में व करवर थाने में 2018 को मारपीट का मामला दर्ज है। इसकी पत्नी व एक बेटी के खिलाफ भी देई थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज है। 

Read More अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग के 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार : उपकरण व लाखों के आभूषण बरामद, दर्जनों सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण पर आरोपी चिन्हित

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश