
ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत
कार में 4 लोग थे सवार
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। शाहपुरा अस्पताल में दिनेश रैगर (23) और गौतम रैगर (33) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आंतेला। जयपुर जिले के भाबरू थाना क्षेत्र के आसपुरा मोड पर बीती रात एक दुर्घटना में स्वीफ्ट कार में सवार होकर देहली से बाडीजोडी जा रहे लोगों पर पीछे से एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कार में 4 लोग थे। ये लोग बाड़ीजोड़ी (शाहपुरा) से श्यामपुरा (विराटनगर) बारात में जा रहे थे। इस दौरान निंझर मोड के पास ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। शाहपुरा अस्पताल में दिनेश रैगर (23) और गौतम रैगर (33) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र चांदोलिया (22) और सुभाष चंदोलिया (28) को जयपुर एसएमएस में रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। भाबरू थाने के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी कर मनोहरपुर के पास ट्रोले को पकड़ लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List