किरोड़ी का धरना छठे दिन भी जारी
युवाओं की मांगो को लेकर धरने पर किरोड़ी
प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में 90 फीसदी आरक्षण दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का आगरा रोड पर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को छठे दिन भी जारी रहा।
जयपुर। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में 90 फीसदी आरक्षण दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का आगरा रोड पर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को छठे दिन भी जारी रहा। इस दौरान उनसे मिलने भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट, पूर्व महापौर मनीष पारीक धरनास्थल पहुंचे थे।
सांसद मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ : वसुन्धरा
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि रीट, आरएएस और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से युवाओं के साथ धरने पर बैठे हैं। लेकिन आश्चर्य है कि इतना बड़ा आंदोलन होने के बावजूद राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की जरा भी परवाह नहीं है। वह प्रदेश के युवाओं के सपनों को कुचल रही है। कांग्रेस सरकार शायद भूल रही है कि युवाओं को अपना हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ हैं। कांग्रेस सरकार याद रखें कि प्रदेश के युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List