60 हजार अंक से अधिक हुआ सेंसेक्स

60 हजार अंक से अधिक हुआ सेंसेक्स

स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील, रिलायंस, एसीबीआई और मारुति समेत 18 कंपनियों में हुई लिवाली से सेंसेक्स तेजी के साथ 60 हजार अंक के स्तर से अधिक हो गया।

मुंबई। स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील, रिलायंस, एसीबीआई और मारुति समेत 18 कंपनियों में हुई लिवाली से सेंसेक्स तेजी के साथ 60 हजार अंक के स्तर से अधिक हो गया। बीएसई का तीस शेयरो वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367.22 अंक बढ़कर 60,223.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120 अंक बढ़कर 17,925.25 अंक पर रहा।

छोटी कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.36 फीसदी बढ़कर 25,348.03 अंक, जबकि स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत गिरकर 29,901.12 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई की कुल 3481 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1830 में तेजी, जबकि 1555 में गिरावट रही। 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Post Comment

Comment List

Latest News