लंदन में 25वें यूके एशियन फिल्म महोत्सव में होगा 'भगवान भरोसे' का वर्ल्ड प्रीमियर

यह फिल्म 13 मई को उत्तर पश्चिम लंदन के ऐतिहासिक किल्न थिएटर में महोत्सव के समापन समारोह पर प्रदर्शित की जाएगी। 

लंदन में 25वें यूके एशियन फिल्म महोत्सव में होगा 'भगवान भरोसे' का वर्ल्ड प्रीमियर

इस फिल्म का सह-निर्माण श्रीलंकाई फिल्मकार प्रसन्ना विथांगे, प्लाटून वन फिल्म्स (शिलादित्य बोरा, शिल्पी अग्रवाल), लाइटहाउस इनोवेंचर्स और श्री सत्य साईं आर्ट ने किया है। यह  हिन्दी फिल्म सुधाकर नीलमणि की कहानी पर आधारित है।

 

नयी दिल्ली । पुरस्कार विजेता निर्माता शिलादित्य बोरा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म'भगवान भरोसे का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित यूके एशियन फिल्म महोत्सव में होगा।

  यह फिल्म 13 मई को उत्तर पश्चिम लंदन के ऐतिहासिक किल्न थिएटर में महोत्सव के समापन समारोह पर प्रदर्शित की जाएगी। 

इस फिल्म का सह-निर्माण श्रीलंकाई फिल्मकार प्रसन्ना विथांगे, प्लाटून वन फिल्म्स (शिलादित्य बोरा, शिल्पी अग्रवाल), लाइटहाउस इनोवेंचर्स और श्री सत्य साईं आर्ट ने किया है। यह  हिन्दी फिल्म सुधाकर नीलमणि की कहानी पर आधारित है। फिल्म का गीत संजीव शर्मा ने लिखा है जबकि संगीत प्रसिद्ध रॉक बैंड 'इंडियन ओशन का है।

Read More सच को इंसाफ  दिलाती बेखौफ ईमानदारी की तहरीर असरदार

  यह फिल्म दो अतिसंवेदनशील बच्चों की कहानी है, जो नब्बे के दशक में भारत में भगवान और धर्म की अपनी समझ के साथ संघर्ष करते हैं। यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से बांधकर रहती है जिसमें वे बच्चे अपने परिवार को अपना विश्वास बनाए रखने के लिए चुनौतियों का सामना करते हुए देखते हैं।

Read More वीर सावरकर के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा ने घटा डाला इतने किलो वजन

  सतेंद्र सोनी और स्पर्श सुमन ने दोनों बच्चों की भूमिका निभायी है। इनके अलावा फिल्म में विनय पाठक, मासूमी मखीजा, मनुऋषि चड्ढा, श्रीकांत वर्मा, सावन टैंक और कृष्णा सिंह बिष्ट ने भी अभिनय किया है।

Read More मेल एक्टर्स के बराबर पैसे लेने वाली इकलौती अभिनेत्री हूं : कंगना रनौत

  श्री शिलादित्य ने वर्ल्ड प्रीमियर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ''मैं धन्य महसूस कर रहा हूं कि एक लंबे समय से देखा गया सपना भावुक और मेहनती समूह के माध्यम से संभव हो रहा है। मैं दर्शकों को कहानी और हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों का अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने के लिए और इंतजार नहीं करा सकता। हम प्रतिष्ठित यूके एशियन फिल्म महोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर अपनी यात्रा शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और आशा करते हैं कि बहुत जल्द इसे भारत में प्रदर्शित किया जाएगा।

  अभिनेता विनय पाठक ने कहा कि भगवान भरोसे बहुत ही प्यारी और विशिष्ट कहानी है और मैं शिलादित्य के निर्देशन में बनी पहली फिल्म में काम करके भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह सुखद खबर उनकी लंबी और शानदार सिनेमा यात्रा की एक शुरुआत हो सकती है।

  यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल लंदन को अभूतपूर्व फिल्मों का प्रदर्शित करने के लिए जाना जाता है, जो सीमाओं की बाधा पार करते हैं और दर्शकों को चुनौती देते हैं। इस समारोह को गैर-लाभकारी संगठन टंग्स ऑन फायर द्वारा आयोजित किया जाता है जिसे बीएफआई और आर्ट काउंसिल इंग्लैंड द्वारा समर्थन प्राप्त है।

  निर्माताओं को विश्वास है कि इस महोत्सव की रजत जयंती उनकी फिल्म के लिए सही लॉन्चपैड है, जो समकालीन भारतीय समाज में आस्था और विश्वास की जटिलताओं पर एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करेगा।

  इस सुखद खबर से उत्साहित होकर निर्माताओं ने फिल्म का एक दिलचस्प फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए जॉश हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए जॉश हेजलवुड
हेजलवुड ने पिछले तीन सालों में बार-बार चोटग्रस्त होने के कारण सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के...
विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाना बंद करें: राजेन्द्र राठौड़
बेटियों के सामने हमारे सिर शर्म से झुके हैं, क्योंकि शिक्षा के मंदिर स्कूल तक में पसरे हैं हैवान : शेखावत
संत कबीर की जयंती पर लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर  
Odisha Train Accident: रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा लें मोदी : कांग्रेस
Odisha Train Accident: एलआईसी ने पीड़ितों के लिए की राहत की घोषणा
Odisha Train Accident: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में बदलाव से हुई दुर्घटना- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव