रितिक ने साथ पढ़ने वाले दोस्त के पास एक माह पहले भेजे थे हथियार

जी-क्लब पर फायरिंग का मामला 

रितिक ने साथ पढ़ने वाले दोस्त के पास एक माह पहले भेजे थे हथियार

एडीसीपी शेखावत ने बताया कि जेल से बाहर आने पर विशाल ने रितिक से बात की थी। तब उसने जयपुर में बड़ा करने में सहयोग करने पर दस लाख रुपए देने का लालच दिया था।

जयपुर। टोंक रोड स्थित जी-क्लब पर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार रितिक बॉक्सर ने फायरिंग कराने के लिए साथ पढ़ने वाले दोस्त के पास वारदात से एक माह पहले हथियार भिजवाए थे। रविवार को पुलिस ने रितिक के दोस्त विशाल वर्मा (23) निवासी झालाणा डूंगरी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि विशाल ने रितिक द्वारा भेजी गई तीन पिस्टल व छह मैग्जीन को एक महीने तक अपने पास रखा। उसके बाद रितिक के बताए अनुसार हथियार मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास किसी को दे दिए थे। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि रितिक बॉक्सर से रिमांड अवधि के दौरान एसआईटी प्रभारी एडीसीपी रामसिंह शेखावत की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला कि विशाल रितिक के साथ पढ़ा है। वह अभी राजापार्क स्थित एलबीए कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। मारपीट के मामले में विशाल जेल भी गया था। फरवरी में जेल से बाहर आकर रितिक से संपर्क किया था।

जयपुर में बड़ा काम करने पर दस लाख का दिया था लालच
एडीसीपी शेखावत ने बताया कि जेल से बाहर आने पर विशाल ने रितिक से बात की थी। तब उसने जयपुर में बड़ा करने में सहयोग करने पर दस लाख रुपए देने का लालच दिया था। उसके बाद रितिक हनुमानगढ़ चला गया और वहां से 21 नंवबर को नेपाल भाग गया। दिसबंर में रितिक ने नेपाल से विशाल को फोन कर उसे हथियार लाने के लिए सिंधी कैंप भेजा। जब विशाल यहां पहुंचा तो उसे दो लोग मिले। कोडवर्ड बताने व रितिक से बात करने पर दोनों ने हथियारों से भरा बैग विशाल को दे दिए। यह हथियार अनमोल बिश्नोई ने भिजवाए थे। बैग लेकर विशाल घर आ गया और एक माह तक हथियार घर पर रखे रहा। बीती 28 जनवरी को रितिक ने विशाल को फोनकर हथियार लेकर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पहुंचने के लिए कहा। यहां उसने हथियारों का बैग आगरा से बुलाए शूटर प्रदीप शुक्ला को दे दिया। उसी रात शूटरों ने क्लब पर फायरिंग कर दी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश