उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन का हुआ आगाज, 58 प्रतिनिधि पहुंचे रामनगर

पंतनगर पहुंचने पर सभी का परंपरागत ढंग से जोरदार स्वागत किया गया

उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन का हुआ आगाज, 58 प्रतिनिधि पहुंचे रामनगर

उत्तराखंड पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों में रूस, नाइजीरिया, कोरिया गणराज्य, अमेरिका, ब्राजील, चीन, ब्रिटेन, जापान, फांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, यूरोपियन यूनियन, सऊदी अरब व कनाडा के कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं

नैनीताल। उत्तराखंड में मंगलवार को जी-20 सम्मेलन का आगाज हो गया।  आज कुल 58 प्रतिनिधि रामनगर पहुंचे। इनमें 17 देशों के 34 प्रतिनिधि शामिल हैं। पंतनगर पहुंचने पर सभी का परंपरागत ढंग से जोरदार स्वागत किया गया।

आज सभी प्रतिनिधि विशेष विमान से पंतनगर पहुंचे। जहां सभी का परंपरागत तीरके से भव्य स्वागत किया गया। सर्व प्रथम महिलाओं ने सभी मेहमानों को रोली व टीका लगाया और उत्तराखंड संस्कृति का प्रतीक पहाड़ी टोपी, पटका एवं तुलसी माला पहनायी गयी। विदेशी मेहमानों ने छोलिया की थाप पर नृत्य किया और सेल्फी भी ली।

उत्तराखंड पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों में रूस, नाइजीरिया, कोरिया गणराज्य, अमेरिका, ब्राजील, चीन, ब्रिटेन, जापान, फांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, यूरोपियन यूनियन, सऊदी अरब व कनाडा के कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं।

सबसे अधिक ब्रिटेन के पांच जबकि सऊदी अरब व रूस के चार प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे हैं। इनके अलावा 20 भारतीय प्रतिनिधि शामिल हैं। 

Read More माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को उम्रकैद

बेहद खुशनुमा माहौल में सभी प्रतिनिधियों को एयरपोर्ट से रेडिशन होटल ले जाया गया। यहां दोपहर के भोजन के बाद सभी को रामनगर के ढिकुली ले जाया गया। शाम को सभी प्रतिनिधि रामनगर पहुंचे।

Read More कोल्हापुर में औरंगजेब के पोस्टर से उठे विवाद पर भड़के दंगे पर राउत बोले, जिम्मेदार शिंदे-फडणवीस सरकार 

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। लगभग डेढ़ हजार सुरक्षा कर्मी सुरक्षा की कमान संभाले रहे। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी से निगरानी की गयी। प्रशासन की ओर से विदेशी मेहमानों को स्थानीय उत्पादों से परिचित कराने के लिये एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। जिसमें स्थानीय उत्पादों की तवज्जो दी गयी थी।

Read More भारत को विश्वसनीय विकास साझीदार, आर्थिक सहयोगी मानने लगी है दुनिया : जयशंकर

उल्लेखनीय है कि रामनगर में 28 से 30 मार्च तक तीन दिनी जी-20 सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। आगामी 29 मार्च को चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक आयोजित की जानी है। कल होने वाली बैठक में प्रमुख विषयों पर चर्चा की जायेगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News