मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन की होगी शुरूआत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

रेल यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध किया गया

मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन की होगी शुरूआत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

31 मार्च और एक अप्रैल को दोपहर तक रानी कमलापति स्टेशन पर अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा सेना से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करेंगे। उनके लगभग छह घंटे के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी और अन्य तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं मोदी की यात्रा संबंधी तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के आयोजन में शामिल होने के लिए कल शाम ही यहां पहुंच गए हैं। चौहान ने राजनाथ सिंह से देर शाम सौजन्य भेंट कर विभिन्न आयोजनों के संबंध में उन्हें औपचारिक तौर पर अवगत कराया।

इस बीच प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज यहां मीडिया से कहा कि इंदौर में कल हुए हादसे के मद्देनजर भोपाल में एक अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत समारोह और रोड शो रद्द कर दिया गया है। अब श्री मोदी प्रस्तावित प्रमुख कार्यक्रमों में ही शिरकत करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी एक अप्रैल को सुबह विशेष विमान से दिल्ली से यहां स्टेट हैंगर आएंगे। इसके बाद वे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर लाल परेड मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां से सड़क मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां सेना के शीर्षस्थ अधिकारियों की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक के अंतिम दिन संबोधित करेंगे। 

Read More तेलंगाना: ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, शाम को होगी नतीजों की घोषणा

सूत्रों ने कहा कि मोदी इसके बाद यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशर पहुंचकर मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन भोपाल और दिल्ली के बीच चलेगी। मोदी इस आयोजन के बाद बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर जाएंगे। मोदी इसके बाद विशेष विमान से वापस दिल्ली जाएंगे।   

मोदी की यात्रा के मद्देनजर स्टेट हैंगर के अलावा लाल परेड मैदान, कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन हाल, रानी कमलापति स्टेशन, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। रानी कमलापति स्टेशन में आज से ही मार्ग और प्लेटफार्म परिवर्तन संबंधी व्यापक एडवाइजरी लागू हो गयी है। 31 मार्च और एक अप्रैल को अपरान्ह तक रानी कमलापति स्टेशन पर अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है। रेल यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Read More यूनेस्को की विरासत की सूची में शामिल हुई दीपावली, PM Modi ने दी देशवासियों को बधाई, कहा-ये पर्व हमारी सभ्यता की आत्मा

इसके अलावा भोपाल पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास परिवर्तित मार्ग संबंधी व्यापक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर जारी इस एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध नागरिकों से किया है। 

Read More नितिन गड़करी का दावा: पेट्रोलियम पदार्थोँ में एथनॉल मिलाने से वाहनों को कोई नुकसान नहीं

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश