तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्य अभियंता से मिले जलदाय कर्मी

पदोन्नति आदेशों में वेतन विसंगति को दूर कराने की भी मांग की

तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्य अभियंता से मिले जलदाय कर्मी

दिशा निर्देश के बावजूद भी तकनीकी कर्मचारियों के पदोन्नति नहीं करने के विरोध में आज राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में हसनपुरा रोड स्थित जल भवन में मुख्य अभियंता प्रशासन राकेश लुहाडिया से मुलाकात कर पदोन्नति के संबंध में चर्चा की गई।

जयपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद भी जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों के कार्यप्रभारित कर्मचारियों को विभागीय सेवा नियमों की परिधि में लाए जाने एवं पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे लेकिन दिशा निर्देश के बावजूद भी तकनीकी कर्मचारियों के पदोन्नति नहीं करने के विरोध में आज राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में हसनपुरा रोड स्थित जल भवन में मुख्य अभियंता प्रशासन राकेश लुहाडिया से मुलाकात कर पदोन्नति के संबंध में चर्चा की गई।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि 13 मार्च 2023 को बजट घोषणा में कार्यप्रभारीत तकनीकी कर्मचारियों पंप चालक, विद्युत कार ,लाइनमैन, फिटर, स्टोर मुंशी सहित अन्य पदों के कर्मचारियों को पूर्व प्रचलित पदो के स्थान पर टेक्नीशियन प्रथम , द्वितीय, तृतीय नए पदनाम से पदोन्नति के आदेश दिए गए है जो कि सरासर कर्मचारियों के साथ अन्याय है साथ ही पदनाम पदस्थापित में मीटर रीडर, मीटर चेकर, एमआरटी, वाहन चालक, बागवान सहित अन्य पदों को भी शामिल नहीं किया गया है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि सभी तकनीकी पदों में तकनिशीयन के स्थान पर पंप चालक, विद्युत कार,पेंटर ,फीटर आदि के नाम से संशोधित किया जाए व मीटर रीडर , मीटर चेकर ,एमआरटी द्वितीय, वाहन चालक, बागवान आदि को भी सम्मिलित किया जाए अगर मीटर रीडर को इनमें सम्मिलित नहीं किया जाता है तो ऐसे कर्मचारियों को विकल्प बदलने की अनुमति दी जाए। साथ ही पदोन्नति आदेशों में वेतन विसंगति भी रह गई जिसको दूर करवाई जाए। मुख्य अभियंता प्रशासन राकेश लुहाडिया ने बताया कि आपका मांग पत्र पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव विभाग द्वारा भेज दिये गये है जिन पर अति शीघ्र ही कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया गया।

Tags: Rajasthan

Post Comment

Comment List

Latest News

नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हासिल करेंगे नेट जीरो का लक्ष्य: नागर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हासिल करेंगे नेट जीरो का लक्ष्य: नागर
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि विश्व की करीब एक-चौथाई जनसंख्या तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में 28 प्रतिशत...
जन औषधि केंद्र:  वर्ष 2024-25 में हुई 1 हजार करोड़ की दवाओं की बिक्री
भाजपा‌ ने पंजाब, मेघालय के उपचुनावों के उम्मीदवार किए घोषित
जवाहर कला केन्द्र: लोकरंग महोत्सव लोक कला प्रस्तुतियों को मिल रही खूब सराहना
भवन बना नहीं,करोड़ों की जमीन पर खड़े हो रहे संवेदक के वाहन
Bhool Bhulaiyaa3: रोमांटिक ट्रैक 'जाना समझो ना' रिलीज, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
डीएपी की किल्लत से किसान परेशान