मोदी सरकार की एमएसपी की घोषणा ढ़ोग, निर्धारित दाम पर नहीं करती खरीद : कांग्रेस 

मोदी सरकार सिर्फ घोषणा बड़े धूमधाम से करती है

मोदी सरकार की एमएसपी की घोषणा ढ़ोग, निर्धारित दाम पर नहीं करती खरीद : कांग्रेस 

कांग्रेस ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा को ढोंग करार देते हुए कहा है कि मोदी सरकार घोषणा तो बड़े धूमधाम से करती है, लेकिन उन दामों पर फसलों की खरीद नहीं की जाती है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा को ढोंग करार देते हुए कहा है कि मोदी सरकार घोषणा तो बड़े धूमधाम से करती है, लेकिन उन दामों पर फसलों की खरीद नहीं की जाती है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके मंत्रिमंडल ने रबी फसलों के लिए एमएसपी की कागक़ाी घोषणा तो कर दी है लेकिन उसे जमीन पर नहीं उतारा जाता है। इस सरकार में घोषणा तो बड़े धूमधाम से होती है पर उन दामों पर फसलों की खरीद नहीं होती।

उन्होंने मोदी सरकार की हर नीति को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार एमएसपी की घोषणा तो कर देती है, लेकिन सच्चाई यह है कि किसान की फसल एमएसपी पर खरीदी नहीं जाती और उसे फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा भी नहीं मिलता। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, मोदी मंत्र है- एमएसपी घोषित करो लेकिन एमएसपी दो मत। वर्ष 2022-23 में फसल उपज और फसल खरीद के तथ्य इस बात को उजागर करते हैं कि किसान को एमएसपी नहीं मिलेगा। मोदी जी एमएसपी जब देना ही नहीं है तो कागज पर घोषित करके वाह- वाही क्यों लूटना।

उन्होंने कहा, मोदी जी, किसानों से दो बड़े वादे कर सत्ता में आए। किसान को लागत जमा 50 प्रतिशत मुनाफा एमएसपी के तौर पर देंगे। साल 2022 तक किसान की आय दोगुनी होगी लेकिन सीएसीपी  की रिपोर्ट बताती है कि मोदी सरकार ने न ही किसी फसल पर लागत जमा 50 प्रतिशत मुनाफा पर एमएसपी निर्धारित की और न भाजपा शासित राज्यों की सिफारिश मानी।

Read More Rahul Gandhi Visit Amritsar: स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

Post Comment

Comment List

Latest News

Newsclick पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी पर बोला I.N.D.I.A. गठबंधन- मुद्दों से ध्यान हटाने को पत्रकारों पर बनाया जा रहा है निशाना Newsclick पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी पर बोला I.N.D.I.A. गठबंधन- मुद्दों से ध्यान हटाने को पत्रकारों पर बनाया जा रहा है निशाना
विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपनी विफलताओं तथा...
आजादी को तरसे शावक, 9 माह से पिंजरे में काट रहे जीवन
गांधी के जीवन दर्शन और आदर्शों को व्यापक बना रहा है गांधी अध्ययन केंद्र
Delhi-NCR-Rajasthan Earthquake: दिल्ली-NCR और राजस्थान में लगे भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र नेपाल
अमेरिका में छोटे विमान के क्रैश होने से 4 लोगों की मौत
Newsclick से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी
गांधी मार्ग से सभी समस्याओं का समाधान संभव