यूईएम कैंपस में हुआ जॉब फेयर
बच्चों का उत्साहवर्धन किया
यूईएम के रजिस्ट्रार डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा और निदेशक संदीप अग्रवाल ने कहा कि ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थी उन्हीं कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर लेते हैं।
जयपुर। राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (उत्तरी क्षेत्र), केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) कैंपस में ट्रेनिंग और जॉब फेयर हुआ। इसमें राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (राजस्थान) के सेक्रेटरी एनके जैन, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के निदेशक डॉ. एसके मेहता, सहायक निदेशक मानस खवास ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
यूईएम के रजिस्ट्रार डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा और निदेशक संदीप अग्रवाल ने कहा कि ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थी उन्हीं कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर लेते हैं। चटर्जी ने बताया कि प्रशिक्षुता प्रशिक्षण (रोजगार मेले) में कुल 51 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है। इसके साथ ही अनेकों राज्यों के लगभग 3500 से ज्यादा विद्याथिर्यो ने रजिस्ट्रेशन किया है। लगभग 844 विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए हैं।

Comment List