शाम होते ही लग रहा मनचलों का जमावड़ा, लोग परेशान
शिवाजी पार्क : वीक एंड पर आते हैं सैकड़ों लोग भ्रमण करने
बदमाश पार्क के अन्दर अन्दर कुछ नहीं करते, मगर बाहर मनचले तेज रफतार से गाड़ी चलाने के साथ लड़कियों और महिलाओं को छेड़ते हैं।
कोटा । कंसुआ में डीसीएम रोड स्थित शिवाजी पार्क एक साल के भीतर ही कोटा वासियों कि पसंद बन चुका है। रोजाÞना यहां करीब चार सौ से पाँच सौ लोग सुबह-शाम पार्क में घूमने आ रहे हैं। शनिवार और रविवार को यह संख्या कभी कभी एक हजार तक भी पहुंच जाती है। पार्क का नयापन और नई डिजाइन के साथ लाल पत्थर की नक्काशी क्षेत्र वासियों को अपनी ओर आर्कषित कर रही है। पार्क सुपरवाइजर राजूदास ने बताया कि आसपास के इलाकों के साथ ही शहर के अन्य इलाकों से भी लोग इस पार्क को देखने आ रहे हैं।
शाम को मनचलों का जमावड़ा
जहां एक ओर पार्क शहर के निवासियों के बीच अपनी खास जगह बना रहा है वहीं पार्क खुद मनचलों व आवारा लोगोंं के लिए खास जगह बन चुका है। शाम होते ही पार्क के बाहर मनचलों का जमावड़ा लग जाता है। नाम ना बताने कि शर्त पर पार्क के ही एक कर्मचारी ने बताया कि पार्क के अन्दर तो सुरक्षाकर्मी होने से बदमाश अन्दर कुछ नहीं करते, मगर बाहर मनचले तेज रफतार से गाड़ी चलाने के साथ लड़कियों और महिलाओं को छेड़ते हैं। कर्मचारी ने कहा कि पार्क के बगल में ही उद्योग नगर पुलिस थाना है जहां इसकी शिकायत भी कि गई जिससे कुछ दिन तो मनचलों का आना बंद रहा मगर पिछले कुछ दिनों से वापस जमावड़ा शुरू हो गया है।
क्षेत्र की मांग पूरी
इस पार्क का निर्माण 11 करोड़ कि लागत से 4 हेक्टेयर के इलाके में दार्इं नहर के पास किया गया है, वहीं इस पार्क का उद्घाटन पिछले साल 21 जनवरी को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया था। उद्योग नगर के इस इलाके में एक भव्य पार्क कि काफी समय से मांग चल रही थी जो पिछले साल जाकर पूरी हुई।
बच्चों को पसंद आ रहा पार्क
स्थानीय नागरिकों की मानें तो पार्क बच्चों को काफी पसंद आ रहा है, प्रेम नगर निवासी रघुवीर प्रसाद हफ्ते में एक या दो बार शाम के समय अपने पोते के साथ पार्क आते हैं, उनका कहना है कि इस पार्क के बनने से उन्हें दूर नहीं जाना पड़ता है। दास ने बताया कि स्थानीय निवासीयों की मांग के बाद पार्क में बच्चों के लिए झूलों कि संख्या भी बढ़ा दी है। उद्घाटन के समय पार्क में झूलों के सेक्शन कि संख्या दो ही थी जिसे बढ़ाकर अभी तीन कर दिया है और आगे भी आवश्यक्ता के अनुसार पार्क में बदलाव किए जाएगें।
ओपन जिम कि सुविधा
वृद्ध इस पार्क में सुबह और शाम कि सैर और योगा करने आ रहे हैं, वहीं दुसरी ओर बच्चे व नौजवान इस पार्क कि खुबसुरती देखने व पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं। पार्क में नौजवानों के लिए ओपन जिम और बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हेतु चार नई छतरियों का भी निर्माण किया गया है। पार्क कि सुन्दरता को देखते हुए लोग घुमने के साथ साथ प्री वेडिंग शूट के लिए भी आ रहे हैं। पार्क के अन्दर नाटक, ड्रामा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक एम्पी थियटर भी बनाया गया है।

Comment List