शाम होते ही लग रहा मनचलों का जमावड़ा, लोग परेशान

शिवाजी पार्क : वीक एंड पर आते हैं सैकड़ों लोग भ्रमण करने

शाम होते ही लग रहा मनचलों का जमावड़ा, लोग परेशान

बदमाश पार्क के अन्दर अन्दर कुछ नहीं करते, मगर बाहर मनचले तेज रफतार से गाड़ी चलाने के साथ लड़कियों और महिलाओं को छेड़ते हैं।

कोटा । कंसुआ में डीसीएम रोड स्थित शिवाजी पार्क एक साल के भीतर ही कोटा वासियों कि पसंद बन चुका है। रोजाÞना यहां करीब चार सौ से पाँच सौ लोग सुबह-शाम पार्क में घूमने आ रहे हैं। शनिवार और रविवार को यह संख्या कभी कभी एक हजार तक भी पहुंच जाती है। पार्क का नयापन और नई डिजाइन के साथ लाल पत्थर की नक्काशी क्षेत्र वासियों को अपनी ओर आर्कषित कर रही है। पार्क सुपरवाइजर राजूदास ने बताया कि आसपास के इलाकों के साथ ही शहर के अन्य इलाकों से भी लोग इस पार्क को देखने आ रहे हैं। 

शाम को मनचलों का जमावड़ा 
जहां एक ओर पार्क शहर के निवासियों के बीच अपनी खास जगह बना रहा है वहीं पार्क खुद मनचलों व आवारा लोगोंं के लिए खास जगह बन चुका है। शाम होते ही पार्क के बाहर मनचलों का जमावड़ा लग जाता है। नाम ना बताने कि शर्त पर पार्क के ही एक कर्मचारी ने बताया कि पार्क के अन्दर तो सुरक्षाकर्मी होने से बदमाश अन्दर कुछ नहीं करते, मगर बाहर मनचले तेज रफतार से गाड़ी चलाने के साथ लड़कियों और महिलाओं को छेड़ते हैं। कर्मचारी ने कहा कि पार्क के बगल में ही उद्योग नगर पुलिस थाना है जहां इसकी शिकायत भी कि गई जिससे कुछ दिन तो मनचलों का आना बंद रहा मगर पिछले कुछ दिनों से वापस जमावड़ा शुरू हो गया है।

क्षेत्र की मांग पूरी
इस पार्क का निर्माण 11 करोड़ कि लागत से 4 हेक्टेयर के इलाके में दार्इं नहर के पास किया गया है, वहीं इस पार्क का उद्घाटन पिछले साल 21 जनवरी को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया था। उद्योग नगर के इस इलाके में एक भव्य पार्क कि काफी समय से मांग चल रही थी जो पिछले साल जाकर पूरी हुई।

बच्चों को पसंद आ रहा पार्क 
स्थानीय नागरिकों की मानें तो पार्क बच्चों को काफी पसंद आ रहा है, प्रेम नगर निवासी रघुवीर प्रसाद हफ्ते में एक या दो बार शाम के समय अपने पोते के साथ पार्क आते हैं, उनका कहना है कि इस पार्क के बनने से उन्हें दूर नहीं जाना पड़ता है। दास ने बताया कि स्थानीय निवासीयों की मांग के बाद पार्क में बच्चों के लिए झूलों कि संख्या भी बढ़ा दी है। उद्घाटन के समय पार्क में झूलों के सेक्शन कि संख्या दो ही थी जिसे बढ़ाकर अभी तीन कर दिया है और आगे भी आवश्यक्ता के अनुसार पार्क में बदलाव किए जाएगें।

Read More जयपुर के डॉ. रविन्द्र सिंह राव ने की फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा के हृदय की जटिल टावी प्रोसीजर, प्रक्रिया के बाद तेजी से हो रहे स्वस्थ

ओपन जिम कि सुविधा
वृद्ध इस पार्क में सुबह और शाम कि सैर और योगा करने आ रहे हैं, वहीं दुसरी ओर बच्चे व नौजवान इस पार्क कि खुबसुरती देखने व पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं। पार्क में नौजवानों के लिए ओपन जिम और बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हेतु चार नई छतरियों का भी निर्माण किया गया है। पार्क कि सुन्दरता को देखते हुए लोग घुमने के साथ साथ प्री वेडिंग शूट के लिए भी आ रहे हैं। पार्क के अन्दर नाटक, ड्रामा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक एम्पी थियटर भी बनाया गया है।  

Read More Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश