
जयपुर में स्थापित होगी राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी (RSFDA), उच्च शिक्षा में सुधार करने की कोशिश
मुख्यमंत्री गहलोत ने दी स्वीकृति
अकादमी का भवन निर्मित होने तक इसका संचालन कनक भवन स्थित महात्मा गांधी विद्यापीठ-गांधी अध्ययन केन्द्र में किया जाएगा। जल्द ही अकादमी को सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाया जाएगा और तब तक राजसेस के तहत इसका संचालन होगा।
जयपुर। राज्य सरकार उच्च शिक्षा में सुधार के लिए अहम फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार एवं उन्मुखीकरण के लिए जयपुर में राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी (RSFDA) स्थापित किये जाने की मंजूरी दी है।
राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं शिक्षकों के उन्मुखीकरण और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षणों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाओं से एमओयू किया जाएगा। प्रशिक्षणों का आयोजन एचसीएम-रीपा, आईजीपीआरएस, एचआरडीसी, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी विद्यापीठ-कनक भवन आदि संस्थानों में किया जाएगा।
अकादमी का भवन निर्मित होने तक इसका संचालन कनक भवन स्थित महात्मा गांधी विद्यापीठ-गांधी अध्ययन केन्द्र में किया जाएगा। जल्द ही अकादमी को सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाया जाएगा और तब तक राजसेस के तहत इसका संचालन होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List