तीन मार्गो में किसी एक पर चल सकती है वंदे भारत ट्रेन
कोटा मंडल में विकास कार्यो की प्रगति की दी जानकारी
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही कोटा मंडल में विकास कार्य कराए जा रहे है।
कोटा । कोटा मंडल में चल रहे विकास कार्यो व मंडल हो रहे नवाचारों को लेकर गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। अपर मंडल रेल प्रबंधक कोटा मनोज कुमार जैन की अध्यक्षता हुई मासिक प्रेसवार्ता में एडीआरएम ने पावर पवाइंट प्रजन्टेशन (पीपीटी) के माध्यम से मंडल में यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की दिशा में किए जा रहे कार्यो एवं आय वृद्धि तथा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं चर्चा की।
160 किमी प्रतिघंटा चलाने के लिए तैयार
कोटा सवाईमाधोपुर नागदा तक ट्रेक 160 किमी प्रति घंटे से ट्रेन संचालन के लिए तैयार हुआ है। इस मार्ग पर कई बार टेस्टिंग की जा चुकी है। कोटा मंडल सेक्शन का कार्य पुरा हो चुका है।
कवच लगाने का कार्य हुआ शुरू
कोटा मंडल में पहला कवच सिस्टम का टेस्ट 18 अगस्त को किया गया। जो सफल रहा उसके बाद अब ट्रेनों में इसके लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे में पहली बार कोटा में कवच फैक्ट्री एक्सेपटेन्स टेस्टिंग रूम की स्थापना की गई । जिसका शुभारंभ 31 अगस्त को किया गया। इसमें एक स्टेशनरी कवच एवं दो लोको कवच इंस्टाल किया गया। इस आधुनिक तकनीक से कवच परीक्षण में विशेष बल मिलेगा। कोटा मंडल को इस प्रकार आधुनिक परीक्षण के लिए पूर्व में सिकंदराबाद जाना पड़ता था। कोटा मंडल में अबतक कुल 46 टावर लगाए जा चुके है एवं विभिन्न खंडो में कई परिस्थितियों में कवच का लोको ट्रायल किया गया है। कवच रेल संचालन प्रणाली में विश्वसनीय सुरक्षात्मक परत प्रदान करती है। इसे लागू होने के बाद ट्रेन चालको के द्वारा मानवीय भूल से सिग्नल को अनदेखा कर होने वाली सुरक्षा चूक की दुर्घटनाओं से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन संचालन के लिए प्रस्ताव भेजे रेलवे बोर्ड को
अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन ने बताया कि वंदे भारत ट्रेनों के रैक तेजी से तैयार हो रहे है। आगामी महीन में कोटा मंडल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। रेलवे बोर्ड को कोटा मंडल के तीन मार्गो पर वंदे भारत ट्रेन संचालन के प्रस्ताव बनाकर भेजे है। जिसमें प्रमुखता से कोटा दिल्ली मार्ग को दी गई। इसके अलावा दूसरा कोटा बडौदा व तीसरा इंदौर जयपुर मार्ग के प्रस्ताव भेजे है। कोटा के जनप्रतिनिधि भी वंदे भारत संचालन को लेकर लगातार प्रयास कर रहे है। जैसे जैसे रैक उपलब्ध हो रहे उन मार्गो पर ट्रेने संचालित की जा रही है। 24 सितंबर को उदयपुर जयपुर वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत होगी । कोटा मंडल में भी शीघ्र ही वंदे भारत ट्रेन मिलेगी । रेलवे की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। एक दो दिन में वंदे भारत ट्रेन और ट्रायल के लिए आ रही है।
माल लोडिंग बढ़ाने के लिए छोटे कंसाइनमेंट शुरू किए
कोटा मंडल की ओर से लगातार माल लदान में नवाचार और व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराकर मालभाडेÞ में उत्तोतर वृद्धि की जा रही है। अब तक 3.354 मिलियन टन माललदान से मंडल को 440.21 करोड़ आय हो चुकी है। सर्वाधिक 1.465 मिलियन टन केवल यूरिया का का लदान किया गया है। इसके अलावा 1.82 लाख टिकट चेकिंग मामलों से 11.45 करोड़ का राजस्व अर्जित किया। जिससे कोटा मंडल में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही विकास कार्य कराए जा रहे है। अगस्त माह में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किए जा रहे 14 स्टेशनों का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल शिलान्यास करने के बाद से इन स्टेशनों पर कार्य शुरू किया जा रहा है। बैठक मेंअपर मंडल रेल प्रबंधक ( टी एंड आई) आर. आर. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश सहित अन्य शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

Comment List