ईआरसीपी पर मोदी की गारंटी फेल हुई, गहलोत सरकार ने दी मंहगाई से राहत- तिवारी

ईआरसीपी पर मोदी की गारंटी फेल हुई, गहलोत सरकार ने दी मंहगाई से राहत- तिवारी

तिवारी ने कहा कि मोदी ने जयपुर आकर कहा कि मैं जो कहता हूं बो करके दिखाया हूं और वो गारंटी बन जाती है। तिवारी ने कहा कि मोदी शायद भूल गए कि ईआरसीपी पर अपने कहे को गारंटी नहीं बना सके।

जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के बयान जो कहता हूँ, वो करता हूं, गारंटी बन जाती है, पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी का यह बयान हास्यास्पद है। राजस्थान में वो खुद ईआरसीपी पर राष्ट्रीय परियोजना पर बोल कर गए थे,लेकिन आज तक वो गारंटी नही मिली।

पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए तिवारी ने कहा कि मोदी ने जयपुर आकर कहा कि मैं जो कहता हूं बो करके दिखाया हूं और वो गारंटी बन जाती है। तिवारी ने कहा कि मोदी शायद भूल गए कि ईआरसीपी पर अपने कहे को गारंटी नहीं बना सके। युवाओं को 2 करोड़ रोजगार को गारंटी नहीं बना पाए। केंद्र में जलशक्ति मंत्री भी राजस्थान के होकर अपने राज्य के लिए कुछ नहीं कर सकते। चीन के जमीन पर कब्जा कर लेने के बाद लाल आँख नही दिखा सके। गहलोत सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा कि गहलोत सरकार ने चिरंजीवी योजना, 500 रूपए में सिलेंडर, किसानों के कर्ज माफ, गरीबों को राशन जैसी अनेक योजनाएं हैं,जिनका जवाब भाजपा के पास नहीं है। 
मोदी आगामी दिनों में चुनावी 5 राज्यों में ही घूमते नजर आएंगे,लेकिन राजस्थान की जनता गहलोत के काम को ही आशीर्वाद देकर सरकार रिपीट करेगी। तिवारी ने कहा कि एआईएमेके के एनडीए से नाता तोड़ने से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा अब डूबता जहाज बन गई है। मंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर ईडी के छापों पर कहा कि गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि राजस्थान में ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी संस्थाओं से डराने की कोशिश की जा रही है। भाजपा लगातार ईडी को भेजकर कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, जिसका जबाव चुनावो में जनता देगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!