राजस्थान विधानसभा चुनाव : प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त
मतदान केंद्रों पर युवा के साथ महिलाएं अधिक संख्या में नजर आई
युवाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया। मतदान केंद्रों पर युवाओं के साथ महिलाएं भी अधिक संख्या में नजर आई।
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हुआ। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर मतदान किया। वोट डालने के लिए सुबह से शाम तक मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आई। इस बार युवाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया। मतदान केंद्रों पर युवाओं के साथ महिलाएं भी अधिक संख्या में नजर आई। इसके अलावा मतदान बूथों पर नए वोटर भी वोट डालने पहुंचे। प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश में शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। अब 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम जारी होंगे।
Live Update:
- विराटनगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी भीम सैन गुर्जर के भतीजे पर हुआ चाकू से हमला
- किशनपोल विधानसभा के वार्ड नंबर 59 में दो गुटों में भिडंत, बूथ नम्बर 78, 77 और 76 में हुआ झगड़ा
- 3 बजे तक कामां सीट पर 59.49 %, नगर 59.64, डीग-कुम्हेर में 52.37 % हुआ मतदान
- दोपहर 3 बजे तक जिलों में हुआ इतना मतदानबारां- 61.05
बूंदी- 57.03
करौली- 53.61
डूंगरपुर- 54.18
सवाई माधोपुर- 53.27
चित्तौड़गढ़- 57.49
दौसा- 53.52
झुंझुनू- 55.73
अजमेर- 52.62
सीकर- 55.98
झालावाड़- 60.47
प्रतापगढ़- 60.11
बांसवाड़ा- 59.76
जालोर- 52.23
भरतपुर- 54.85
चूरु- 56.17
बाड़मेर- 56.92
जैसलमेर- 63.48
पाली- 49.79
अलवर- 58.13
नागौर- 54.253 बजे तक 55.63% वोटिंग - झोटवाड़ा के सिंवार में फर्जी मतदान की शिकायत राज्यवर्धन सिंह राठौड़ धरने पर बैठे
- मसूदा के देवमंगरी के बूथ नंबर 61 पर 1 घंटे से रुका है मतदान
- फतेहपुर में दो गुटों में हुआ विवाद, चुनाव के बीच तनाव
- जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गठवादी में मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी।
- दोपहर 1 बजे तक जिलों में हुआ इतना मतदान
बारां-45.75
बूंदी-41.21
धौलपुर- 46.30
करौली- 42.51
डूंगरपुर- 38.73
सवाई माधोपुर- 39.09
सिरोही- 39.24
चित्तौड़गढ़- 40.96
हनुमानगढ़- 44.68
श्रीगंगानगर- 43.23
दौसा- 37.28
जयपुर- 40.32
झुंझुनू- 40.19
अजमेर- 37.86
भीलवाड़ा- 39.74
सीकर- 39.83
झालावाड़- 45.38
प्रतापगढ़- 43.15
राजसमंद- 39.91
बाड़मेर- 39.05
बांसवाड़ा- 42.44
जालोर- 38.04
भरतपुर- 40.89
जोधपुर- 37.68
अलवर- 42.23
नागौर- 38.69
टोंक- 41.36
उदयपुर- 37.60
बीकानेर- 39.39
चूरु- 40.66
जैसलमेर- 45.13
पाली- 36.75 - एक बजे तक जयपुर की हवामहल सीट पर 41.88 %, मालवीय नगर 37.81%, आदर्श नगर पर 36.25 %, किशनपोल पर 41.7%, विद्याधर नगर पर 36.24 %, सांगानेर पर 41.21 %, झोटवाड़ा पर 40 % और सिविल लाइंस सीट पर 38.35 % वोटिंग हुई।
- लक्ष्मणगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष महरिया की पुलिसकर्मियों से झड़प
- बेगूं विधायक बिधूड़ी को लोगों ने भगाया
- धौलपुर में सबसे ज्यादा 46.30 फीसदी वोटिंग
- दौसा में सबसे कम 37.28 फीसदी मतदान
- भीलवाड़ा के दादाबाड़ी मतदान केंद्र पर दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर वोट देने पहुंचा
- प्रदेश में 1 बजे तक 40.27% वोटिंग
- टोंक की निवाई विधानसभा में 113 साल की भूली देवी ने किया मतदान
- 11 बजे तक कोटा की इन सीटों पर हुआ इतना मतदान-
सांगोद 28.23 कोटा उत्तर 25.62 दक्षिण 26.09 लाडपुरा 27.9 रामगंजमंडी 26.66 - भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने डाला वोट
- सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मारवाड़ी सम्मेलन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को इस बार निर्वाचन आयोग ने आदर्श बूथ के रूप में डेवलप किया है। बीएलओ कन्हैयालाल चावला और सुपरवाइजर हेमंत वाजपेई ने बताया कि यह बूथ 2008 तक संवेदनशील बूथ की श्रेणी में आता था।
- आदर्श नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान ने बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में मतदान किया।
- जयपुर में किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागज़ी ने जालूपुरा स्थित गोड़ विप्र स्कूल में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों में प्रदेश में ऐतिहासिक काम किया है। जनता हमारे काम से खुश है। हम फिर से सरकार बनाएंगे।
- जयपुर जिले की शाहपुरा विधानसभा में कई मतदान केंद्रों पर कम भीड़ मिली। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में मतदान केंद्र खाली दिखाई दिया।
- आमेर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंड में मतदान केंद्र पर स्थापित दो बूथों पर अब तक 14% से अधिक मतदान हो चुका है।
- आमेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया ने जयपुर में गोविंददेवजी और मोती डूंगरी गणेश का आशीर्वाद लेकर आमेर और प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की। पूनिया ने जयपुर में निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया।
- सुबह 9:00 बजे तक आमेर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रतिशत वोटिंग हुई उसके बाद अब धीरे-धीरे मतदान केदो पर लंबी लाइन लगने लगी है।
कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टियां कर रही जीत का दावा
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां ही चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार हम केरल की तरह ही राजस्थान में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास बनाएंगे। प्रदेश चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि इस बार बीजेपी को बड़े अंतर से जीत दिलाएं।
परकोटे में सबसे अधिक फोर्स तैनात
शहर में परकोटे में सबसे अधिक फोर्स को लगाया गया है। दो रिजर्व बटालियन अलग-अलग पॉइंटों पर रखी गई है। अधिकारियों आवश्यकता होने पर फोर्स का प्रयोग कर सकते है।
चुनावी मैदान में कुल 199 उम्मीदवार
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 19 सीटों पर 199 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इस बार के मतदान में 50.95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं के लिए कुल 4 हजार 691 पोलिंग बूथ बनाए गए है।
प्रदेश में मतदान के लिए बनाए 51,890 मतदान केंद्र
राजस्थान में मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए है। चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाओं की वोटिंग से 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मतदाताओं में 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल है। इसके अलावा 22,61,008 नए मतदाता वोट डालेंगे।
इन नेताओं ने डाले वोट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सी स्कीम में पोलिंग बूथ पर मतदान किया। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी मतदान किया। सिविल लाइंस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी परिवार के साथ मतदान किया।

Comment List