सीएम ओएसडी के बगावती तेवर, लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप है और जनादेश शिरोधार्य : लोकेश शर्मा
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा के बगावती तेवर नजर आए।
जयपुर। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा के बगावती तेवर नजर आए। अपने ट्वीटर अकाउंट पर लोकेश शर्मा ने लिखा कि लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप है और जनादेश शिरोधार्य है, विनम्रता से स्वीकार है। मैं नतीजों से आहत जरूर हूं, लेकिन अचंभित नहीं हूं, कांग्रेस पार्टी राजस्थान में नि:संदेह रिवाज बदल सकती थी, लेकिन अशोक गहलोत कभी कोई बदलाव नहीं चाहते थे। यह कांग्रेस की नहीं, बल्कि अशोक गहलोत की शिकस्त है। गहलोत के चेहरे पर, उनको फ्री हैंड देकर, उनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और उनके मुताबिक प्रत्येक सीट पर वे स्वयं चुनाव लड़ रहे थे। न उनका अनुभव चला, न जादू और हर बार की तरह कांग्रेस को उनकी योजनाओं के सहारे जीत नहीं मिली और न ही अथाह पिंक प्रचार काम आया। तीसरी बार लगातार सीएम रहते हुए गहलोत ने पार्टी को फिर हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया। आज तक पार्टी से सिर्फ लिया ही लिया है, लेकिन कभी अपने रहते पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं करवा पाए गहलोत।
Comment List