Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update: डीडवाना पुलिस ने किया एक संदिग्ध को डिटेन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड में डीडवाना पुलिस ने एक संदिग्ध को डिटेन किया है।

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड में डीडवाना पुलिस ने एक संदिग्ध को डिटेन किया है। संदिग्ध को एसपी ऑफिस ले जाया गया है जहां पर उससे पूछताछ की जाएगी। इस संदिग्ध पर मुख्य आरोपियों की मदद करने का संदेह है। 

कल हुई थी 11 मांगों पर सहमति

  1. दोनों हत्यारों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। आपराधिक साजिश में शामिल गैगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई, रोहित गोदारा और अन्य जो शामिल हो, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच पत्रावली में उल्लेख किया जाएगा। 
  2. प्रकरण की जांच एनआईए द्वारा करने की अनुशंषा की जाएगी। 
  3. गोगामेड़ी को लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी उनकी पुलिस सुरक्षा नहीं देने के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका सामने लाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने और दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
  4. मामले की जांच ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट (विशेष न्यायालय एनआई) से कराई जाएगी।  
  5. घटना घटित होने के पहले और बाद में लापरवाही बरतने के संबंध में विभागीय जांच की जाएगी। इस जांच के दौरान थानाधिकारी व बीट में पदस्थापित कार्मिकी को पुलिस लाइन जयपुर में स्थानान्तरण किया जाएगा। 
  6. सुखदेव सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी। 
  7. घटना में घायल अजीत सिंह के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी।
  8. गोगामेड़ी के परिवार के सदस्यों को जयपुर में पुलिस आयुक्तालय जयपुर और हनुमानगढ़ में जिला पुलिस द्वारा हाई सिक्योरिटी दी जाएगी। 
  9. गोगामेड़ी के जयपुर में रह रहे परिवार के सदस्यों को शस्त्र अनुज्ञा पत्र जयपुर आयुक्तालय द्वारा आवेदन मिलने के 10 दिन में स्वीकृत किया जाएगा। हनुमानगढ़ में रह रहे परिजनों को शस्त्र अनुज्ञा पत्र के विचाराधीन आवेदनों पर 10 दिन में स्वीकृति के लिए जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ को निर्देश देने के लिए  प्रमुख शासन सचिव गृह को सूचित किया जाएगा। 
  10. प्रकरण में सभी गवाहों को जयपुर आयुक्तालय या संबंधित जिले से सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
  11. चर्चा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि जिस आपराधिक गैंग द्वारा सुखदेव सिंह की हत्या की गई है, इसी गैंग के निशाने पर राजपूत समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति है, जिनके खतरे का सात दिन में आंकलन कर उन्हें समुचित सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।  

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा