चुनाव आयोग जल्द घोषित करेगा कार्यक्रम, नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू
जल्द ही नए बंगले में शिफ्ट होंगे धनखड़, इस्तीफे के साथ ही पैक किया सामान
चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इस पद के लिए निर्वाचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इस पद के लिए निर्वाचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने बुधवार को कहा कि नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है और तैयारी पूरी हो जाने के बाद चुनाव का कार्यक्रम जल्द से जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने से पहले की तैयारियों में निर्वाचक मंडल की सूची तैयार करने, रिटर्निंग आॅफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तय करने और उप राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व में हुए सभी चुनावों से संबंधित सामग्री जुटाने और उसकी जानकारी देने का काम शामिल है। उप राष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम 1952 तथा तत्सम्बंधी 1974 के नियमों द्वारा निर्देशित होता है। उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, राज्य सभा और लोक सभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं।
जल्द ही नए बंगले में शिफ्ट होंगे धनखड़, इस्तीफे के साथ ही पैक किया सामान
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया था। जल्द ही वे नए बंगले में शिफ्ट होंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक कार्यकाल पूरा होने के बाद उपराष्टÑपति को टाइप-8 कैटेगरी का सरकारी बंगला अलॉट किया जाता है। लेकिन धनखड़ का कार्यकाल 2027 में पूरा होना था और उन्होंने इससे पहले ही खुद इस्तीफा दिया है। ऐसे में यह देखना होगा कि सरकार की तरफ से उन्हें सरकारी बंगला मिलता है या फिर वह किसी प्राइवेट बंगले में शिफ्ट होंगे।
धनखड़ को मिलेंगी ये सुविधाएं
देश के उपराष्ट्रपति को पद छोड़ने के बाद भी तमाम सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं। इस लिए धनखड़ को भी पेंशन, आवास और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें पद छोड़ने के बाद स्टाफ दिया जाता है, जिसमें दो अस्सिटेंट और दो चपरासी होते हैं। साथ ही उन्हें तमाम तरह की मेडिकल सुविधा मुफ्त दी जाती है। पूर्व उपराष्टÑपति के रुटीन चेकअप के लिए एक डॉक्टर की भी ड्यूटी लगाई जाती है। इसके अलावा आॅफिस खर्च के लिए 60 हजार रुपए अलग से दिए जाते हैं। जबकि उनके स्टाफ का वेतन सरकार देती है। उनके सरकारी आवास का बिजली-पानी का बिल मुफ्त होता है। पूर्व उपराष्टÑपति को देश भर में अपने पार्टनर या किसी एक रिश्तेदार के साथ हवाई या रेल यात्रा की मुफ्त सुविधा भी मिलती है।

Comment List