उत्तर प्रदेश में भीषण हादसा : प्राइवेट बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, 3 महिलाओं समेत 5 की मौत
दुर्घटना में 14 अन्य लोग घायल हो गए
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह रामनगर घनश्यामपुर से जौनपुर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह रामनगर घनश्यामपुर से जौनपुर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। इस हादसे में 2 महिला व 2 पुरुषों की मौत हो गई, जबकि एक महिला जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 14 अन्य लोग घायल हो गए।
वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंभूगंज बाजार के समीप चकपटैला गांव स्थित अंडर पास पर आज भोर करीब पौने 5 बजे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभने बताया कि यह बस रामनगर घनश्यामपुर लेदुका होते हुए कुमार बस सर्विस प्रतिदिन जौनपुर बदलापुर पड़ाव के लिए सवारी बैठाकर आती-जाती है।
आज सुबह बस चालक समरजीत पाल (50) और कंडक्टर कालीचरन 52 सीट वाली बस में करीब 40 सवारियों के साथ जौनपुर के लिए रवाना हुए थे, बस जैसे ही घटनास्थल के समीप पहुंची कि चालक बस से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए दाहिने पटरी पर पहुंच सड़क के बीच पलट गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला और मृत 4 लोगों को मर्चरी भेजा जबकि 10 लोगों को इलाज हेतु नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीषण दुर्घटना में कुल 3 महिलाओं सहित बस कुल 5 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों में 60 वर्षीय नेमी देवी पत्नी परदेशी गौड़ निवासी गोपीपुर थाना जफराबाद, 26 वर्षीय संध्या शर्मा पत्नी विजय शर्मा निवासी बक्शा, बस कंडक्टर 40 वर्षीय कालीचरन यादव निवासी चवरी लेदुका थाना बदलापुर एवं सुशीला यादव पत्नी लालजी 65 वर्षीय सलेखनपट्टी बदलापुर की मौत हो गई। जबकि एक मृतक की पहचान नही हो सकी है।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए दुख प्रकट किया है और मृतकों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Comment List