बिहार चुनाव : हसनपुर सीट पर ही फोकस तेज प्रताप यादव ने महुआ का मोह त्यागा, 6 साल के लिए राजद से निष्कासित

महुआ सीट को लेकर पैदा हुआ था विवाद

बिहार चुनाव : हसनपुर सीट पर ही फोकस तेज प्रताप यादव ने महुआ का मोह त्यागा, 6 साल के लिए राजद से निष्कासित

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी वर्तमान सीट हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे

पटना। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी वर्तमान सीट हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। महुआ सीट पर वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने क्षेत्र और जनता की समस्याओं के समाधान पर है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीट नहीं बदलेंगे। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं हसनपुर से विधायक हूं। आने वाले दिनों में क्षेत्र का दौरा करूंगा। 30 से जनता दरबार लगाऊंगा। ताकि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनकर समाधान कर सकूं। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि पार्टी से बाहर किए जाने के बाद वह महुआ सीट पर लौट सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन कयासों को खारिज कर दिया है।

पार्टी बनाने के सवाल पर क्या बोले तेज प्रताप?
तेज प्रताप यादव ने संगठन से बाहर किए जाने के बावजूद अपने सामाजिक सक्रियता के संकेत दिए। उन्होंने कहा, मुझे 6 साल के लिए संगठन से बाहर किया गया है, इसका मतलब यह नहीं कि घर में बैठ जाऊं। मैं अपने तरीके से लोगों के लिए काम करता रहूंगा। वहीं पार्टी बनाने के बात को तेज प्रताप ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जब पहले से ही पार्टी है तो मैं अलग से पार्टी क्यों बनाऊंगा।

6 साल के लिए राजद से निष्कासित
तेज प्रताप यादव का राजनीतिक सफर हमेशा चर्चा में रहा है। अपने बयानों और व्यवहार को लेकर वे कई बार विवादों में भी रहे हैं। कुछ महीने पहले तेज प्रताप यादव से अनुष्का यादव के साथ की तस्वीरें-वीडियो पोस्ट हुए थे। पोस्ट में कहा गया था कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि पोस्ट को लेकर तेज प्रताप ने कहा था कि उनका एकाउंट हैक कर एडिट फोटो पोस्ट किए गए हैं। इधर पोस्ट वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से 6 वर्षों के लिए बेदखल कर दिया।

महुआ सीट को लेकर पैदा हुआ था विवाद
2015 में तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीता था, जबकि 2020 में उन्होंने सीट बदलकर समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा और विजयी रहे। उनके महुआ वापसी के संकेतों ने पार्टी में हलचल पैदा कर दी थी। दिसंबर 2023 में हाजीपुर के एक कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया था कि वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे, जिससे वहां के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन असहज हो गए थे और भावुक भी हो उठे थे। इस बयान के बाद दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई थी।

Read More हमारी विदेश नीति की बुनियाद है स्वतंत्र विकल्प और रणनीतिक स्वतंत्रता: विदेश मंत्री एस जयशंकर

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प