बिहार चुनाव : हसनपुर सीट पर ही फोकस तेज प्रताप यादव ने महुआ का मोह त्यागा, 6 साल के लिए राजद से निष्कासित

महुआ सीट को लेकर पैदा हुआ था विवाद

बिहार चुनाव : हसनपुर सीट पर ही फोकस तेज प्रताप यादव ने महुआ का मोह त्यागा, 6 साल के लिए राजद से निष्कासित

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी वर्तमान सीट हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे

पटना। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी वर्तमान सीट हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। महुआ सीट पर वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने क्षेत्र और जनता की समस्याओं के समाधान पर है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीट नहीं बदलेंगे। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं हसनपुर से विधायक हूं। आने वाले दिनों में क्षेत्र का दौरा करूंगा। 30 से जनता दरबार लगाऊंगा। ताकि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनकर समाधान कर सकूं। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि पार्टी से बाहर किए जाने के बाद वह महुआ सीट पर लौट सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन कयासों को खारिज कर दिया है।

पार्टी बनाने के सवाल पर क्या बोले तेज प्रताप?
तेज प्रताप यादव ने संगठन से बाहर किए जाने के बावजूद अपने सामाजिक सक्रियता के संकेत दिए। उन्होंने कहा, मुझे 6 साल के लिए संगठन से बाहर किया गया है, इसका मतलब यह नहीं कि घर में बैठ जाऊं। मैं अपने तरीके से लोगों के लिए काम करता रहूंगा। वहीं पार्टी बनाने के बात को तेज प्रताप ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जब पहले से ही पार्टी है तो मैं अलग से पार्टी क्यों बनाऊंगा।

6 साल के लिए राजद से निष्कासित
तेज प्रताप यादव का राजनीतिक सफर हमेशा चर्चा में रहा है। अपने बयानों और व्यवहार को लेकर वे कई बार विवादों में भी रहे हैं। कुछ महीने पहले तेज प्रताप यादव से अनुष्का यादव के साथ की तस्वीरें-वीडियो पोस्ट हुए थे। पोस्ट में कहा गया था कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि पोस्ट को लेकर तेज प्रताप ने कहा था कि उनका एकाउंट हैक कर एडिट फोटो पोस्ट किए गए हैं। इधर पोस्ट वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से 6 वर्षों के लिए बेदखल कर दिया।

महुआ सीट को लेकर पैदा हुआ था विवाद
2015 में तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीता था, जबकि 2020 में उन्होंने सीट बदलकर समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा और विजयी रहे। उनके महुआ वापसी के संकेतों ने पार्टी में हलचल पैदा कर दी थी। दिसंबर 2023 में हाजीपुर के एक कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया था कि वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे, जिससे वहां के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन असहज हो गए थे और भावुक भी हो उठे थे। इस बयान के बाद दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई थी।

Read More IndiGo पर भारी संकट: 7वें दिन भी 350 फ्लाइट्स कैंसिल, जानें क्या हैं दिल्ली, अहमदाबाद जैसे एयरपोर्ट पर हालात?

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह