युद्ध नहीं कूटनीति, भारत से तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पीएम को दी सलाह

राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर नवाज शरीफ से परामर्श किया

युद्ध नहीं कूटनीति, भारत से तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पीएम को दी सलाह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बैठक के दौरान जहां एग्रेसिव मोड में थे वहीं नवाज शरीफ ने उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी। 

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत के सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से भारत और पाकिस्तान में भारी तनाव है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि बढ़ते तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कूटनीतिक समाधान तलाशने की सलाह दी है। पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पाकिस्तान-मुस्लिम लीग (नवाज) के मुखिया नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ से कहा कि वो भारत से साथ संघर्ष बढ़ाने से बचें। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर नवाज शरीफ से परामर्श किया।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ से पारिवारिक आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि चर्चा के दौरान शहबाज ने अपने बड़े भाई को सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के लिए फैसलों के बारे में जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमलों के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है।

झूठे ऑपरेशन का आरोप
बैठक के दौरान शहबाज शरीफ ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि पहलगाम हमला क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने के लिए भारत की तरफ से किया गया एक और झूठा ऑपरेशन था। उन्होंने चिंता जताई कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले से दोनों परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच संघर्ष का जोखिम खतरनाक रूप से बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगर उकसाया गया तो देश का सुरक्षा तंत्र और अधिक फोर्स के साथ जवाब देने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बैठक के दौरान जहां एग्रेसिव मोड में थे वहीं नवाज शरीफ ने उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी। 

पीएमएल-एन के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, नवाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को भारत के साथ तनाव कम करने और संभावित सैन्य टकराव को रोकने के लिए सभी कूटनीतिक रास्ते आजमाने चाहिए। पीएमएल-एन के एक सूत्र ने बताया कि, नवाज कोई आक्रामक रुख अपनाने के इच्छुक नहीं थे। इससे यह संकेत मिलता है कि वो ऐसे समय में तनाव कम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जब क्षेत्रीय स्थिरता लगातार कमजोर होती जा रही है। नवाज शरीफ ने क्षेत्र में शांति के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति चाहता है और सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है।

Read More गोवा अग्निकांड : क्लब मालिक थाईलैंड भागे, लुकआउट नोटिस जारी

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा