विकसित भारत-जी राम जी के माध्यम से सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम : विधायक रावत

पत्र सूचना कार्यालय की क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला वातार्लाप आयोजित

विकसित भारत-जी राम जी के माध्यम से सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम : विधायक रावत

विधायक शंकर सिंह रावत ने ब्यावर में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' का उद्घाटन किया। उन्होंने पत्रकारों को विकसित भारत के निर्माण और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

जयपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा मंगलवार को ब्यावर में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला वातार्लाप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रावत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका प्रभावी प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से हो रहा है। 

रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नए और महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे भारत की योजनाओं को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत आर्थिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक न्याय, सुशासन, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का समग्र दृष्टिकोण है। विकसित भारत : जी राम जी हमें कर्तव्यनिष्ठा, सत्य, सेवा और जनकल्याण की भावना से प्रेरणा देता है। यही मूल्य विकसित भारत की नींव हैं, जहां अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम है।

सरकार और आम नागरिक के बीच सेतु हैं पत्रकार

पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर के निदेशक अनुभव बैरवा ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया कार्यशाला वातार्लाप का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं समसामयिक विषयों की प्रामाणिक और तथ्यात्मक जानकारी सरल भाषा में आमजन को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मीडिया सटीक सूचनाओं को आमजन तक पहुंचाने और समाज में समग्र विकास लाने में अहम भूमिका निभाता है। पत्रकार न केवल सूचना के संवाहक हैं, बल्कि सरकार और आम नागरिक के बीच सेतु का कार्य भी करते हैं। सही, तथ्यात्मक और समयबद्ध सूचना के प्रसार में मीडिया की भूमिका प्रभावी है।

Read More बीएमसी मतगणना : बीएमसी चुनाव के परिणाम आज, पहले नतीजे में कांग्रेस आगे, बीजेपी ने दी उद्धव-राज के गठबंधन को पटखनी

जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी का भी आयोजन

Read More कांग्रेस की विचारधारा को गांव-शहरों तक पहुंचाना समय की जरूरत : निरंतर जनसंवाद और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने से सशक्त बनेगा संगठन, सैलजा ने कहा- फील्ड विजिट से भविष्य की रणनीति होगी तय 

इस अवसर पर प्रमोद कुमार मीना, सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नई श्रम संहिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने 44 पुराने श्रम कानूनों को समेकित कर 4 श्रम संहिताएं लागू की हैं। इनका उद्देश्य श्रमिकों को न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, सुरक्षित कार्य वातावरण एवं गरिमामय जीवन प्रदान करना है। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की सहायक आयुक्त आर्ची जैन ने एक जिला एक उत्पाद पहल पर उद्बोधन दिया। 

Read More भारत ने संभाली ब्रिक्स 2026 की कमान : कमल आकार का लोगो और वेबसाइट लॉन्च, साल के अंत में सम्मेलन की करेगा मेजबानी 

कार्यशाला के साथ-साथ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं की विशेषताओं, उद्देश्यों एवं लाभों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने मंच संचालन किया। कार्यशाला के विभिन्न तकनीकी सत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं पर विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई तथा पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा फीडबैक संकलन भी किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को गोल्ड अवॉर्ड, मनोहर लाल ने ऑल इण्डिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मान समारोह में किया सम्मानित पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को गोल्ड अवॉर्ड, मनोहर लाल ने ऑल इण्डिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मान समारोह में किया सम्मानित
केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने पीएम-कुसुम योजना के कम्पोनेंट-सी में राजस्थान डिस्कॉम्स को गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया। राजस्थान...
मणिपुर में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई, कई उग्रवादी गिरफ्तार
दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा और रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा 29 जनवरी को रहेगी रद्द 
मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को लेकर भाजपा का डीएमके पर तंज, कहा-हिंदू विरोधी मानसिकता हुई उजागर 
16 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन किए गए आमंत्रित, जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जारी की विज्ञप्ति
लोक निर्माण वित्तीय व लेखा नियमों में संशोधन, वित्त विभाग ने जारी किया संशोधन
दक्षिणी अफ्रीका में भीषण बाढ़, मोजाम्बिक में 50 हजार से अधिक लोग विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र