ट्रम्प के दबाव के आगे नहीं झुकेगी : कंपनी का पूरा ध्यान भारत में उपलब्ध टैलेंट पर, एपल भारत में ही बनाएगी आईफोन!
अभी 15% आईफोन भारत में बन रहे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी को दरकिनार करते हुए एपल भारत में ही आईफोन बनाएगी
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी को दरकिनार करते हुए एपल भारत में ही आईफोन बनाएगी। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, कंपनी को भारत में आईफोन के प्रोडक्शन से काफी फायदा होगा। इसीलिए कंपनी किसी राजनीतिक दबाव में कोई फैसला नहीं लेगी।
कंपनी के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एपल कंपनी ट्रम्प प्रशासन के किसी भी दबाव के बावजूद मुनाफे को तवज्जो देगी। कंपनी का पूरा ध्यान भारत में उपलब्ध टैलेंट और यहां बिजनेस के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर है।
गौरतलब है कि ट्रम्प ने एक दिन पहले ही कहा था कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही होनी चाहिए। यदि एपल अमेरिका में आईफोन नहीं बनाएगा तो कंपनी पर कम से कम 25% टैरिफ लगाया जाएगा।
अभी 15% आईफोन भारत में बन रहे
फिलहाल एप्पल कंपनी अमेरिका में स्मार्टफोन नहीं बनाती है। इसके ज्यादातर आईफोन चीन में बनाए जाते हैं, जबकि भारत में अब एपल के कुल उत्पादन का लगभग 15% हिस्सा बनता है, जो सालाना लगभग 40 मिलियन यूनिट है। एपल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आई्रदोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री आॅफ ओरिजिन बन जाएगा।

Comment List