उत्तराखंड में नदी में गिरा यात्रियों से भरा वाहन : खोजबीन एवं बचाव अभियान जारी, एक शव बरामद
एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की
टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
देहरादून। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के समीप एक टेंपो-ट्रेवलर सुबह अलकनंदा नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। अभी तक एक शव बरामद हुआ है। जबकि कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
यदुवंशी ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें समन्वित रूप से राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें।

Comment List