एडहॉक कमेटी ने घोषित की आरसीए की सीनियर, जूनियर और महिला चयन समितियां
विलास सीनियर, दवे जूनियर और पूनम महिला कमेटी की प्रमुख
पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर विलास जोशी को एक बार फिर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है
जयपुर। पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर विलास जोशी को एक बार फिर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पूर्व रणजी खिलाड़ी अनूप दवे को जूनियर कमेटी और महिला क्रिकेटर पूनम यादव को महिला चयन समिति का प्रमुख बनाया गया है। आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने शनिवार को आरसीए की चयन समितियों की घोषणा की। विलास जोशी पूर्व में भी सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं शैलेन्द्र गहलोत, शमशेर सिंह और जाकिर हुसैन की भी सीनियर चयनकर्ता के रूप में वापसी हुई है।
ईजीएम ने किया था कन्वीनर को अधिकृत
यह फैसला 17 मई 2025 को आयोजित आरसीए की ईजीएम में बाई सर्कुलेशन लिए गए निर्णय के आधार पर किया गया, जिसमें विभिन्न एजेंडों पर चर्चा के साथ-साथ चयन समितियों के गठन के लिए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर को अधिकृत किया गया था। इस निर्णय के तहत बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए पूर्व तैयारियों और आरसीए द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्ग की पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए चयन समितियां गठित की गई हैं।
चन्द्रकांत बोधा होंगे को-ऑर्डिनेटर
एडहॉक कमेटी की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कन्वीनर जयदीप बिहाणी सभी चयन समितियों में संयोजक और विमल शर्मा सह संयोजक होंगे, जबकि पूर्व रणजी क्रिकेटर चन्द्रकांत बोधा को सभी चयन समितियों का को-आॅर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

Comment List