यूएस ओपन : खिताब के साथ अल्कारेज बने वर्ल्ड नम्बर-1, फाइनल में इटली के जैनिक सिनर को चार सेटों के संघर्ष में दी शिकस्त
जोकोविच की बराबरी पर आए
कार्लोस अल्कारेज ने अपने एथलेटिक कौशल और शॉट-मेकिंग का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जैनिक सिनर को हराकर पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया।
न्यूयॉर्क। स्पेन के दिग्गज कार्लोस अल्कारेज ने अपने एथलेटिक कौशल और शॉट-मेकिंग का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इटली के स्टार जैनिक सिनर को हराकर पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। दूसरी वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय खिलाड़ी ने आर्थर ऐश स्टेडियम में रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल खिताब फिर से हासिल किया और विश्व टेनिस के शिखर पर पहुंच गए हैं।
जीता तीसरा ग्रैंड स्लैम :
इस जीत के साथ अल्कारेज ने 2022 में यूएस ओपन और 2023 में विंबलडन में जीत के बाद अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया और उन्होंने इस साल की शुरुआत में विंबलडन फाइनल में सिनर से मिली हार का बदला भी लिया।
जोकोविच की बराबरी पर आए :
इस जीत के साथ अल्काराज नोवाक जोकोविच के बाद तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी फिटनेस, सामरिक बहुमुखी प्रतिभा और बड़े मंचों पर उभरने की क्षमता ने उन्हें पुरुष टेनिस में एक नए युग की शुरुआत में अग्रणी बना दिया है। विश्लेषकों का मानना है कि सिनर के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता अगले दशक को परिभाषित कर सकती है, ठीक उसी तरह जैसे फेडरर, नडाल और जोकोविच के बीच हुए शानदार मुकाबलों ने किया था।
ऐसे चला मुकाबला :
अल्काराज ने शुरुआती सेट 6-2 से जीत लिया। लेकिन इतालवी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में अपनी लय पकड़ी। अपनी सर्विस में सुधार किया और अल्कारेज के बैकहैंड को निशाना बनाकर मुकाबला 6-3 से बराबर कर दिया। तीसरे सेट में अल्काराज ने सटीक सर्विस की और शानदार शॉट लगाकर 6-1 से जीत हासिल की।

Comment List