बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे, नितीश सीरीज से बाहर, बशीर की जगह डासन इंग्लैंड टीम में
बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे।
मैनचेस्टर। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे। मोहम्मद सिराज ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, भगवान ने मुझे स्वस्थ रखा है। मैं मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। जब आप देश के लिए खेलते है तो सबसे बड़ी प्रेरणा यही होती है कि आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं, मैं बस अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं।
नितीश शृंखला से बाहर :
भारतीय टीम के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण शृंखला से बाहर हो गए हैं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हाथ में चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हैं, आकाश दीप को कमर में चोट लगी है और ऋषभ पंत के बाएं हाथ की उंगली में चोट है। ऐसे में भारत ने हरियाणा के नए तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है और वह मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं।
बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका :
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। उम्मीद थी कि शोएब बशीर इस मैच में नहीं खेलेंगे वैसा ही हुआ है। उनकी जगह इंग्लैंड ने आठ साल बाद एक स्पिनर लियाम डासन को मौका दिया है। बशीर को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। उन्होंने मैच के आखिरी गेंदबाजी की थी और मोहम्मद सिराज का अहम विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीदों को खत्म किया था।

Comment List