आईपीएल-2025 : एलिमिनेटर में मुम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला, गिल को मिलेगा स्थानीय समर्थन
मुम्बई की शानदार वापसी
आईपीएल-2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।
मुल्लांपुर। आईपीएल-2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। कहने को भले ही शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, लेकिन मुल्लांपुर के ग्राउंड से वह पूरी तरह से वाकिफ हैं, साथ ही अपने लोकल हीरो को यहां के दर्शक भी समर्थन करने पहुंच सकते हैं। ऐसे में अपने कुछ विदेशी खिलाड़ियों के घर लौटने के बाद मुम्बई के लिए यहां चुनौती कतई कम नहीं होगी।
ओपनिंग गुजरात की असली ताकत :
गुजरात टाइटंस का यह टूनार्मेंट में चौथा साल है और उनमें से केवल पिछले सीजन में ही वे प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए थे। गुजरात की असली ताकत उसकी ओपनिंग जोड़ी है, जहां गिल और बी साई सुदर्शन ने मिलकर टीम के लिए कुल 14 मैचों में 1328 रन बना दिए हैं। उनका मध्य क्रम केवल पिछले मैच में भी जांचा गया था। गेंदबाजों की बात करें तो उनके पास प्रसिद्ध कृष्णा हैं जो अभी इस सीजन दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी समस्या मोहम्मद सिराज और राशिद खान हैं, ये दोनों ही गेंदबाज अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
मुम्बई की शानदार वापसी :
मुम्बई के लिए यह सीजन एक बार फिर नीचे से बढ़त बनाने वाला रहा है। शुरूआती पांच मैचों में उनको केवल एक जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद टीम ने बेहतरीन तौर पर लगातार छह मैचों में जीत हासिल करके प्लेऑफ की दौड़ में अन्य टीमों को पछाड़ा है। सूर्यकुमार ने हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन किया है।

Comment List