ग्राउण्ड सरकार का, कमेटी सरकार की अब एसएमएस स्टेडियम में होंगे मैच, जल्दी शुरू कराएंगे आरसीए के नए स्टेडियम का काम
एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत बोले- खिलाड़ियों के चयन में अब कोई शिकायत नहीं आएगी
आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने स्पष्ट किया कि अब क्रिकेट मुकाबले एसएमएस स्टेडियम में ही होंगे।
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने स्पष्ट किया कि अब क्रिकेट मुकाबले एसएमएस स्टेडियम में ही होंगे। उन्होंने कहा, स्टेडियम और कमेटी दोनों सरकार के हैं, इसलिए अब मैच यहीं आयोजित होंगे। कुमावत ने बताया कि आरसीए और खेल परिषद के बीच ग्राउंड को लेकर एमओयू की प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का संकल्प लेते हुए कुमावत ने कहा कि क्रिकेट संचालन पूरी पारदर्शिता से होगा। उन्होंने अनुभवी क्रिकेटरों की एक सलाहकार टीम बनाई है, जिसकी पहली बैठक शुक्रवार को होगी।
चोप स्टेडियम निर्माण फिर होगा शुरू :
कुमावत ने कहा कि चोप में निमार्णाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कार्य मुख्यमंत्री के निर्देशन में जल्द पुन: शुरू कराया जाएगा। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में ही इस स्टेडियम का उद्घाटन हो। चोप में स्टेडियम का काम पिछले काफी समय से रुका है। कुमावत ने कहा कि इस संबंध में जो भी अड़चनें हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के स्तर पर जल्दी ही दूर कर लिया जाएगा।
नाथद्वारा स्टेडियम आरसीए से जुड़ सकता है :
नाथद्वारा में मिराज ग्रुप द्वारा निर्मित नए स्टेडियम को लेकर आरसीए को मेल प्राप्त हुआ है। ग्रुप ने आरसीए से जुड़ने की इच्छा जताई है। कुमावत ने बताया कि जल्द ही एक समिति बनाकर स्टेडियम की सुविधाओं का जायजा लिया जाएगा, और मानकों के अनुरूप पाए जाने पर एमओयू किया जा सकता है। कुमावत ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश के सभी शहरों में क्रिकेट हो। नाथद्वारा में रणजी ट्रॉफी सहित बीसीसीआई के मैच आयोजित किए जाएं।
जयपुर की दो टीमें हो सकती हैं घरेलू क्रिकेट में :
कुमावत ने संकेत दिए कि घरेलू क्रिकेट में जयपुर और जयपुर ग्रामीण के नाम से दो टीमें बनाई जा सकती हैं, ताकि जयपुर के अधिक खिलाड़ियों को अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि जयपुर क्रिकेट का केंद्र बन चुका है और बड़ी संख्या में प्रतिभाएं उभर रही हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि उन्हें पूरा अवसर मिले। कुमावत ने कहा कि इस संबंध में एडहॉक कमेटी की पहली बैठक में ही सुझाव भी आया था।
चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता :
चयन में पारदर्शिता का भरोसा दिलाते हुए कुमावत ने कहा कि केवल योग्य खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा। चयन समितियों में निष्पक्ष और जिम्मेदार लोगों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो खिलाड़ी खुद की क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया से दूर रखा जाएगा ताकि हितों के टकराव से बचा जा सके।

Comment List