आईपीएल-2025 : मुम्बई क्वालीफायर-2 में पहुंची, एलिमिनेटर मुकाबले में 20 रन की हार से गुजरात का सफर समाप्त
अब होगा पंजाब किंग्स से मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजराज टाइटंस को 20 रन से पराजित किया।
मुल्लांपुर। रोहित शर्मा (81) और जॉनी बेयरस्टो (47) की शानदार पारियों के बाद जसप्रीत बुमराह की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजराज टाइटंस को 20 रन से पराजित किया।
अब होगा पंजाब किंग्स से मुकाबला :
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत से मुंबई क्वालीफायर-2 में पहुंच गई। अब उसका मुकाबला एक जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से होगा। वही इस हार से गुजरात टाइटंस का आईपीएल में सफर समाप्त हो गया। 229 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बोल्ट ने पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल (1) को पगबाधा आउट किया। सुदर्शन (80) और मेंडिस (20) ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। सैंटनर ने मेंडिस को हिट विकेट आउट किया। इसके बाद सुदर्शन और सुंदर (48) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ गुजरात की मैच में वापसी कराई। 14 वें ओवर में बुमराह ने सुंदर को बोल्ड कर इस जोड़ी को जुदा किया। इसके बाद ग्लीसन ने सुदर्शन को बोल्ड कर गुजरात की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के की मदद से शानदार 80 रन बनाए। इसके बाद के बल्लेबाज रदरफोर्ड (24), शारिुख खान (13) और तेवतिया नाबाद 16 रन ही बना सके। मुंबई की ओर से टेंट बोल्ट ने दो व बुमराह, ग्लीसन और अश्वनी ने एक-एक सफलता हासिल की। इससे पूर्व मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Comment List