भारत ने इंग्लैंड से पहली बार जीती वनडे सीरीज, राधा यादव बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े
भारतीय महिला टीम ने चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 18 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।
मैनचेस्टर। राधा यादव और श्री चरणी (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना (32) और शेफाली वर्मा (31) की शानदार पारियों की मदद से भारतीय महिला टीम ने चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 18 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। राधा यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। शार्लेट डीन ने शेफाली वर्मा (31) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।

Comment List