आईपीएल : हैदराबाद की पांचवीं जीत, आरसीबी 42 रन से हार तालिका में तीसरे स्थान पर खिसकी
कमिंस ने झटके 2 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रन से पराजित किया।
लखनऊ। अभिषेक शर्मा (34 रन) की तेज शुरुआत के बाद इशान किशन (94 रन नाबाद) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रन से पराजित किया। यह उसकी पांचवीं जीत है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 231 रन का चुनौतीपूर्ण बनाया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 19.5 ओवर में 189 रन ही बना सकी।
ओपनर्स ने दी अच्छी शुरुआत :
आरसीबी के लिए फिल साल्ट (62) और विराट कोहली (43) ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़े। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्ष दुबे ने विराट कोहली को अभिषेक के हाथों लपकवा हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। विराट ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। साल्ट और मयंक अग्रवाल ने पारी का स्कोर तीन अंकों के पार पहुंचाया। नीतीश ने मयंक अग्रवाल (11)को विकेट के पीछे कैच करा आरसीबी को दूसरा झटका दिया।
साल्ट ने बनाया अर्द्धशतक :
पारी के 12 वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने एक छोर पर धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे फिल साल्ट को पटेल के हाथों करा पवेलियन लौटाया। साल्ट ने 32 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगा 62 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मलिंगा ने पारी के 16 वें ओवर में दो बल्लेबाज पवेलियन लौटाए। उसने चौथी गेंद पर रजत पाटीदार (18) को रनआउट किया। फिर अंतिम गेंद पर शेफर्ड (0) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। उनादकट ने जितेश शर्मा (24) को आउट कर आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 174 रन कर दिया। इसके बाद मलिंगा ने टिम डेविड (1) को क्लासेन के हाथों कैच कराया।
कमिंस ने झटके 2 विकेट :
पारी के 19 वें ओवर में पैट कमिंस ने भुवनेश्वर कुमार (3) व क्रुणाली पांड्या (8) के विकेट हासिल किए। हर्षल पटेल ने यश दयाल (3) को अनिकेत के हाथों लपका हैदराबाद को जीत दिलाई।

Comment List