आईपीएल- 2025 : फाइनल पर होगी पंजाब किंग्स-आरसीबी की नजर, हैजलवुड-डेविड की वापसी से उत्साहित है आरसीबी
बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा रहे हैं विराट
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल- 2025 के क्वालीफायर वन मुकाबले से पहले आरसीबी, जॉश हैजलवुड और टिम डेविड की वापसी से उत्साहित है।
चंडीगढ़। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल- 2025 के क्वालीफायर वन मुकाबले से पहले आरसीबी, जॉश हैजलवुड और टिम डेविड की वापसी से उत्साहित है और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं पंजाब किंग्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी लय और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। प्लेऑफ में हमेशा मुकाबला आक्रामक होता रहा है। हैजलवुड और डेविड की वापसी से आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।
अहम रहे हैं हैजलवुड :
आईपीएल के इस सत्र में आरसीबी के लिए 10 मैचों में 18 विकेट लेने वाले हैजलवुड का तेज गेंदबाजी आक्रमण, अनुभव, अनुशासन और नियंत्रण उनकी क्षमता को बेहतरीन बनाता हैं। बीच के ओवरों में उनकी रन रोकने और महत्वपूर्ण विकेट लेने की क्षमता पंजाब की गहरी बल्लेबाजी लाइनअप को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा रहे हैं विराट :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी में विराट कोहली अहम भूमिाक निभा रहे हैं। उन्होंने अब तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60.20 की औसत से 600 से अधिक रन बनाए हैं और लगातार अच्छी बल्लेबाजी ने आरसीबी को मजबूत स्थिति में रखा है। फिल साल्ट शीर्ष पर तेज शुरुआत प्रदान करता है, जबकि रजत पाटीदार ने हाल ही में फिटनेस संबंधी परेशानियों के बावजूद 140 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल और रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है।

Comment List