केआईयूजी : भव्या सचदेवा ने जीते तीन और स्वर्ण पदक, राजस्थान के लिए यश वर्धन ने 10मीटर एयर राइफल व सागर ने 97 किग्रा. कुश्ती में जीता स्वर्ण
पुरुषों ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को 6-2 से हराया
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में जैन यूनिवर्सिटी की तैराक भव्या सचदेवा ने तीन स्वर्ण जीतकर कुल सात गोल्ड पूरे किए। राजस्थान के यशवर्धन ने एयर राइफल और सागर ने 97 किग्रा ग्रीको-रोमन कुश्ती में स्वर्ण जीता। तीरंदाजी में अंशिका कुमारी और देवांग गुप्ता ने व्यक्तिगत व टीम दोनों में गोल्ड दिलाए। जैन यूनिवर्सिटी 20 स्वर्ण के साथ शीर्ष पर रही।
जयपुर। जैन यूनिवर्सिटी की तैराक भव्या सचदेवा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में 3 और स्वर्ण पदक जीते। भव्या ने व्यक्तिगता स्पर्धाओं में दो गोल्ड मेडल जीते और महिलाओं की 4गुणा 100 मेडले रिले में एक गोल्ड मेडल जीतकर अपने कुल मेडलों की संख्या सात कर ली। राजस्थान के लिए मणिपाल यूनिवर्सिटी के यशवर्धन और डॉ. केएन मोदी विश्वविद्यालय के सागर ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीते।
यशवर्धन ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट 252.7 अंकों के साथ जीत शूटिंग में राजस्थान के लिए पहला गोल्ड जीता। वही सागर ने भरतपुर के लोहागढ़ इंडोर स्टेडियम में 97 किग्रा. ग्रीको रोमन कुश्ती का स्वर्ण पदक अपनी झोली में समेटा। सागर का केआईयूजी में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। उसने पिछल वर्ष कोहिमा में 130 किग्रा. भार वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही केआईयूजी 2025 में राजस्थान के जूडोकाओं ने तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते।
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर की प्रिया ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की नीलम को व 100 किग्रा. भार वर्ग में राजस्थान यूनिवर्सिटी के ही विष्णु शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले यूनिवर्सिटी के यश यादव को हराकर कांस्य पदक जीते। भव्या, जिन्होंने कॉम्पिटिशन के पहले दो दिनों में एक व्यक्तिगत और एक रिले स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था, ने गुरुवार को महिलाओं की 800मी. फ्रीस्टाइल कैटेगरी में 9:37.41 समय के साथ अपना गोल्ड मेडल मार्च शुरू किया। इस साल की शुरूआत में एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला, कुछ मिनट बाद पूल में लौटीं और 200मी फ्रीस्टाइल इवेंट में 2:13.55 के समय के साथ जीत हासिल की। जैन यूनिवर्सिटी के तैराकों ने उम्मीद के मुताबिक पूल इवेंट्स में दबदबा बनाते हुए 11 में से आठ गोल्ड मेडल जीतकर अपने कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 20 कर ली।
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीच मेडल तालिका में दूसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर थी, क्योंकि लवली ने तीरंदाजी में तीन और शूटिंग में एक गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्वर्ण पदकों की संख्या 13 कर ली। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अब तक 14 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, जिसमें तलवारबाजी की टीम स्पर्धा के तीनों टीम गोल्ड और गुरुवार को शूटिंग में जीता गया एक गोल्ड मेडल शामिल है।
अंशिका और देवांग ने तीरंदाजी में जीते स्वर्ण : जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीरंदाज अंशिका कुमारी और देवांग गुप्ता ने रिकर्व मेन्स और विमेंस फाइनल जीते, और फिर शाम को एलपूयी को टीम गोल्ड दिलाने के लिए लौटे। विमेंस रिकर्व फाइनल में, अंशिका ने पंजाब यूनिवर्सिटी की सृष्टि जायसवाल को 6-2 से हराया, जबकि गुप्ता ने जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेन्स रिकर्व फाइनल में शिवाजी यूनिवर्सिटी के साहिल शेलार को 6-4 से हराया। टीम इवेंट में, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की लड़कियों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को 6-0 से हराया, जबकि पुरुषों ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को 6-2 से हराया।

Comment List