लार्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने बनाए 4 विकेट पर 251 रन, रूट शतक से एक रन दूर
फीका रहा बैजबॉल का रंग
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे।
लंदन। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (नाबाद 99) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे।
उस समय रूट के साथ कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बना नाबाद थे। दोनों के बीच अब तक 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है। रूट अपने टेस्ट करियर के 37वें शतक से एक रन दूर हैं। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
निभाई शतकीय साझेदारी :
पहले गेंदबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड को शुरूआती झटके दिए और दोनों ओपनरों को जल्द पवेलियन भेजा। इंग्लैंड को 43 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। नीतीश ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया और वह 40 गेंदों में 23 रन बना सके। नीतीश ने फिर जैक क्राउली को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह 43 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो झटके लगने के बाद जो रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी संभाली और पहले सत्र में भारत को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी। रूट और पोप ने दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया जिससे दूसरे सत्र में भारत एक भी विकेट नहीं ले सके। रवींद्र जडेजा ने तीसरे सत्र की शुरूआत में ही भारत को तीसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने विकेट के पीछे जुरेल के हाथों कैच कराकर ओली पोप को आउट किया। पोप और रूट के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। पोप अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया जो 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अब तक नीतीश ने दो विकेट लिए, जबकि बुमराह और जडेजा को एक-एक सफलता मिली है।
फीका रहा बैजबॉल का रंग :
इंग्लैंड के लिए भले ही रूट ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले पोप तथा बाद में स्टोक्स के साथ साझेदारी निभाई, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी धीमी रही। बैजबॉल युग में यह किसी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर में से एक है। इंग्लैंड ने पहले दिन 3.02 की रन रेट से रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों को भले ही ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन वे इंग्लैंड की रन गति पर लगाम लगाने में सफल रहे। रूट पहले दिन शतक नहीं लगा सके, लेकिन उनके पास शुक्रवार को सैकड़ा जड़ने का मौका रहेगा।

Comment List