महिपाल को दूसरी बार मिला मथुरादास माथुर अवार्ड, जूनियर वर्ग में कार्तिक शर्मा और सब जूनियर में यथार्थ भारद्वाज होंगे सम्मानित
6 सितम्बर को दिए जाएंगे पुरस्कार
राजस्थान के रणजी ट्रॉफी स्टार महिपाल लोमरोर को सीनियर वर्ग में प्रतिष्ठित मथुरादास माथुर क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान के रणजी ट्रॉफी स्टार महिपाल लोमरोर को सीनियर वर्ग में प्रतिष्ठित मथुरादास माथुर क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जूनियर वर्ग में कार्तिक शर्मा और सब जूनियर वर्ग में यथार्थ भारद्वाज को पुरस्कार के लिए चुना गया है। पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहूजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में खिलाड़ियों के वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया।
चयन समिति में पूर्व कप्तान संजय व्यास, शरद जोशी, रोहित झालानी और गौरव शर्मा शामिल हैं। ये पुरस्कार स्व. मथुरादास माथुर के पुत्र और राजस्थान के पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान विनोद माथुर द्वारा दिए जाते हैं।
लोमरोर को 2017 में भी मिला था पुरस्कार :
नागौर के महिपाल लोमरोर को दूसरी बार यह पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्हें इससे पहले 2017 में भी सीनियर वर्ग में इस पुरस्कार से नवाजा गया था। पुरस्कार के 32 साल के इतिहास में लोमरोर से पहले पंकज सिंह, अनिकेत चौधरी और अशोक मेनारिया भी इसे दो- दो बार हासिल कर चुके हैं। महिपाल ने पिछले वर्ष मुश्ताक अली टी-20 में 7 मैचों में 146 रन और 2 विकेट, विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 438 रन और रणजी ट्रॉफी में 7 मैचों में 616 रन बनाए। रणजी में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 300 रन रहा।
सत्र में 1665 रन बनाए कार्तिक ने :
भरतपुर के पिछले सत्र कार्तिक शर्मा का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने कुल 1665 रन बनाए। कार्तिक नी वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 5 मैचों में 492, कूच बिहार ट्रॉफी में 3 मैचों में 379, मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 201, विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 445 और रणजी ट्रॉफी में 148 रन बनाए।
6 सितम्बर को दिए जाएंगे पुरस्कार :
राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस पुरस्कार में सीनियर वर्ग में 15 हजार तथा जूनियर और सब जूनियर वर्ग में साढ़े सात हजार रुपए नगद, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस, स्मृति चिन्ह तथा सम्पूर्ण किट बैग प्रदान किया जाता है। ये पुरस्कार 6 सितम्बर को स्व. मथुरादास माथुर के जन्म दिन के मौके पर दिए जाएंगे।
विजय मर्चेन्ट में यथार्थ के 613 रन :
जयपुर के यथार्थ भारद्वाज ने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के 6 मैचों की 10 पारियों में कुल 613 रन बनाए। उन्होंने तीन शतक लगाए और अधिकतम स्कोर 209 रन रहा।

Comment List